गुरुवार, 17 मई 2018

सिमरी बख्तियारपुर के रानीहाट में खुला हाइटेक सैलून, जेनरल सैलून के खर्च पर लाभ ले इस सैलून का
पूर्णतः वातानुकूलित सैलून में है कई हाइटेक मशीन
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


अनुमंडल क्षेत्र के  रानीबाग बाजार में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र का पहला अति आधुनिक वातानुकूलित मेन्स पार्लर  का शुभारंभ समाजसेवी महिला गुजिया देवी ने फीता काट कर किया।
आधुनिक साजो सज्जा से सुसज्जित इस मेन्स पार्लर में नये स्टाईलिस बालों की कटाई,रंगाई, सेविंग सहित विभिन्न प्रकार के लुक देने की व्यवस्था की गई है। बड़े शहरों में मिलने वाले सुविधा को ध्यान में रखते हुये कम किमत वो सब सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। 
पार्लर के प्रोपराइटर सहरसा के झपड़ा टोला निवासी भेटनरी विभाग में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मी स्व० सत्य नारायण ठाकुर के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ आर एल कुमार ने बताया कि मेरी हमेशा अलग करने की सोच ने मुझे यहां लाया है। 

यहां बाल कटिंग व ढ़ाढ़ी सेविंग का वो रेट है जो कोई भी एक आम सैलून में लेते हैं। इसमे सारी बैठने, सेविंग को आधुनिक रूप से लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...