सोमवार, 28 मई 2018

आदर्श पंचायत सितानाबाद उतरी के चार वार्ड ओडीएफ घोषित
10 जून को पूर्णतः पंचायत होगा ओडीएफ मुक्त
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

प्रखंड के आदर्श पंचायत सितानाबाद उतरी के चार पंचयात को सोमवार को ओडीएफ घोषित किया गया। पंचायत के वार्ड नंबर 11 में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, बीडीओ चंदा कुमारी, पीओ अभिषेक आनंद, पंचायत के मुखिया इनामुल हक की मौजूदगी में चार वार्ड को खुले शौच से मुक्त किया गया। इन सभी  चार वार्ड को संबंधित वार्ड के वार्ड सदस्य ने अपने अपने वार्ड को खुले शौच से मुख्त होने की घोषणा किया। वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य मो शमीम, 7 के मोज़ेदा खातून, 9 के पबिता देवी एवं 10 के उपमुखिया मो कलाम ने अपने अपने वार्ड को खुले शौच से मुक्त की घोषणा किया। इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए एसडीओ अरविंद कुमार ने पंचायत के लोगो से आग्रह किया कि इस कार्य मे हर लोगो की मदद की 

जरूरत है।  लोगो के जागरूक होने एवं खुले में शौच करने से अपने आपको रोकना होगा तभी इस पर सफलता मिल सकती है। इतना ही नही इसके प्रति सभी लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। बीडीओ चंदा कुमारी ने कही की आगामी 10 जून तक सितानाबाद उतरी पंचयात को खुले शौच से मुक्त कर दिया जायेगा। वाकी बचे वार्ड में भी शोचालय निर्माण का कार्य जोड़-शोर से चल रहा है। इस मोके पर मुखिया इनामुल हक, महखड़ मुखिया प्रतिनिधि मो फिरोज आलम, विनोद पासवान, ब्रजेश पांडेय, मो नकीम उद्दीन राही, रोजगार सेवक मो दाऊद, स्वक्षागृह मो उमर, नूरजहाँ, मो कमल, मो शाहजहाँ सहित कई लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...