गुरुवार, 3 मई 2018

स्थांतरित अधिकारी को वैश्य समाज ने किया सम्मानित
कोशी बिहार टुडे


 सहरसा शहर के गांधी पथ के वार्ड नं 08 स्थित सूर्या हास्पीटल  मे वैश्य समाज सहरसा के द्वारा निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक अश्विन कुमार के साथ सिमरीबख्तियार के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
डॉ विजय शंकर के संयोजन मे इस विदाई समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन प्रसाद  साह जी एवं संचालन
 पत्रकार राजन कुमार  ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह  ने किया ।

इस विदाई समारोह में डाक्टर विमल कुमार, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ रामरंजन सर , डॉ अभिषेक राजा, डॉ वरूण कुमार, डॉ के एस गुप्ता, डॉ करूणा शंकर सहित व्यापार संघ व वैश्य समाज के प्रमुख साथियों ने विदाई समारोह में हिस्सा लेकर विदाई  कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया।
वैश्य समाज के द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक अश्विन कुमार ने कहा कि आरक्षी अधीक्षक पद किसी जात या समाज का नही होता है। उस पद पर रहकर हमने भेदभाव से ऊपर उठकर जो समाजिक हित के समाज मे समाजिक समरसता कायम रहे इसके लिए हमेशा कार्य किया है ।फिर भी आज वैश्य समाज के द्वारा हमे जो सम्मानित किया गया उसके लिए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने के साथ समाज के लोगो का धन्यवाद करने के साथ उन्होंने कहा पद के दौरान आपलोगों के किसी आयोजन में शामिल नही हुआ इसका मलाल हमेशा रहेगा ।
सिमरीबख्तियार के निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह ने वैश्य समाज द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सिमरीबख्तियार पुर मे पांच वर्षों के सेवाकाल के दौरान हमने हमेशा समाजिक सौहार्द के साथ -साथ सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के साथ सिमरीबख्तियारपुर का विकास करने का प्रयास किया।

सूर्या हास्पीटल के संस्थापक डॉ विजय शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि  जब कोई  पदाधिकारी किसी ऊंच पद पर आसीन होते है तब स्वाभाविक रूप से उस समाज के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने लगते है और उनके अंदर स्वातः ऊर्जा की अनुभूति महसूस होती है ।वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन प्रसाद साह ने विदाई समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपनी भवनाओ को व्यक्त करते हुए  कहा कि जब भी हमलोगों ने निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक महोदय से वैश्य समाज के लोगो के साथ कमजोर-पिछड़े लोगो की समस्याओं को लेकर इनके पास गए इन्होने हरसंभव निदान करने का प्रयास किया।
वैश्य समाज के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी , जाप के प्रदेश नेता हरिहर गुप्ता, वैश्य समाज सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव, व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास गुप्ता, संजय चौधरी  , भाजपा के जिलाअध्यक्ष नीरज गुप्ता, रामसुदंर साहा , संजय चौधरी, कैलाश दास ,मुन्ना भगत , नीरज कुमार उर्फ सोनू गुप्ता , वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, अरूण निरला , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय साह, शशिभूषण पौदार, शशि सोनी  , कुश मोदी  , रंजीत चौधरी, सुशील गुप्ता  , कृष्ण मोहन चौधरी, देवनरायण चौधरी, रामनाथ साह, शिवनाथ गुप्ता, विमल साह ( शिक्षक ), जयप्रकाश दास, जयप्रकाश गुप्ता, रिकी देवी , लवली कुमारी, रामनेरश साह, सुनील सूर्या, संजय साह, राजकिशोर गुप्ता, सुरेश प्रसाद साह, कैलाश साह , मनोज मिलन , अरूण साह  , वीरेन्द्र पौदार, बिट्टू गुप्ता, रंजीत दास, प्रमोद गुप्ता,उमेश साह , दिनेश साह, प्रभात कुमार, आदि ने विदाई करते हुए कहा कि सहरसा से जा रहे हैं जरूर लेकिन जब भी मौका लगे एकबार फिर से सहरसा मे प्रमोशन करवाकर आने का प्रयास जरूर कीजिएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...