शुक्रवार, 25 मई 2018

चाचा-भतीजा में जमकर चली लाठियां, तीन गंभीर
महेन्द्र प्रसाद सहरसा


बनमा इटहरी प्रखंड के घोरदौर गांव में एक जमीनी विवाद में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गया। तीनो घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहा गंभीर स्थिति देख चिकिस्तक से बेहतर इलाज के लिये सहरसा रेफर कर दिया। 

            घटना के संबंध बताया जाता है कि तीन घायल उपेन्द्र यादव, रामबिलास यादव एवं जागो यादव सगा भाई है। तीनो भाई में पूर्व से जमीन विवाद था। शुक्रवार को एक शीशम के पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में उपेन्द्र यादव, रामबिलास यादव एवं ललन यादव में मारपीट होने लगा। देखते देखते जमकर लाठियां चली जिसमे दो चाचा एवं भतीजा गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तीनो गंभीर है, जिसमे ललन यादव इलाज तक बेहोश हो रहा। घटना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस आयी। लेकिन गंभीर घायल को इलाज के लिये भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...