बुधवार, 23 मई 2018

नगर पंचायत के जिन लाभुक को नही मिला आवास का पूर्ण रुपये उनको भी मिलेगा अब लाभ
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री ने सिमरी बख्तियारपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व ने आंशिक लाभ ले चुके लाभुको को फिर से चयन कर पूर्ण लाभ दिया जाएगा। भाजपा नेता पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंदन बागची, पूर्व  जिला पार्षद प्रवीण आनंद, जिला पार्षद धीरेंद्र यादव, समाजसेवी रूपेश कुमार ने दिल्ली में मंत्री से मिलकर समस्या को रखा। समस्या पर गंभीर से विचार करते हुए मंत्री ने बिहार सरकार के नगर विकास सचिव चेतन्य प्रसाद से फोन पर बात कर सूची की मांग किया। मंत्री ने इन नेताओं को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर इस पर करवाई किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रयास है कि 2022 तक शहरी क्षेत्र में हर लोगो को पूरा पक्की घर जो जाये। सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचयात में इस तरह के लगभग 250 लाभुक है जिनको आंशिक लाभ मिलने के कारण उनका घर का सपना पूरा नही हुआ। इनके अलावे इन नेताओं ने मंत्री से मांग किया कि कई वर्ष पूर्व जो लाभुक पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है, लेकिन उनका अब घर पूर्ण रूपेण जर्जर हो चुका है। वेसे लाभुको को दुबारा लाभ मिलना चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...