गुरुवार, 7 जून 2018

राजमिस्त्री का बेटा कला संकाय में जिला टॉपर
महेंद्र प्रसाद, सहरसा


सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रायपुरा पंचायत के नाटिगढ़ गांव निवासी लक्षमण पौद्दार के सबसे छोटे पुत्र अखिलेश कुमार ने इंटर के परीक्षा जिला में पहला स्थान मिला है। पिता पेशे से राजमिस्त्री का कार्य करता है। छह भाई-बहन में सबसे छोटा है। चार भाई एवं दो बहन है। आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। पिता राजमिस्त्री का कार्य कर बेटे को पढ़ाया। सफल छात्र अखिलेश इस कामयाबी में अपने माता-पिता एवं भाई बहन के साथ उनके शिक्षक एस के ठाकुर को श्रेय देते है।  
सपना है आईएएस बनने का---
छात्र अखिलेश ने बताया कि मुझे इच्छा था कि हम विज्ञान विषय ले। लेकिन इस विषय मे पढ़ाई करने में ज्यादा रुपए लगता है। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी। जिन कारण कला संकाय को चुना। फिर मेने आई ए एस टीना डंबानी का इंटरव्यू पढ़ा। जिससे लगा कि आर्ट ही ऐसा विषय है कि कम खर्च में भी अच्छा किया जा सकता है। इसी सोच के साथ आर्ट्स विषय को चुना। मेरा सपना है कि अब यूपीएससी की तैयारी करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...