रविवार, 17 जून 2018

सरकार के खिलाफ वैश्य समाज 19 को निकलेगा विरोध मार्च
गया गैंगरेप एवं सिवान में संजय साह की हत्या के विरोध में वैश्य समाज निकलेगा विरोध मार्च
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

बिहार के गया जिला मे फिल्मी स्टाइल में डाक्टर के परिजनों के साथ गैंग रेप के साथ सीवान के रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह के निर्मम हत्या के साथ सत्ताधारी के राजनेताओं द्वारा ऊटपंटाग बयान के विरोध में दिनांक 19 जुन 2018 मंगलवार  को वैश्य समाज सहरसा के द्वारा  आक्रोश मार्च निकलकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । आक्रोश मार्च शहर के शंकर चौक मंदिर प्रांगण से निकलकर समाहराणालय तक जाएगा , जहां सभा मे तब्दील कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गया गैंगरेप मामले में सत्ताधारी के नेताओ के द्वारा उटपटांग ब्यान एवं कुछ राजनीतिक दल के नेताओ के द्वारा रेप पीड़िता का फोटो वायरल किये जाने से वैश्य समाज आक्रोशित है। वही सिवान के रालोसपा नेता संजय साह की हत्या किए जाने को लेकर वैश्य समाज आक्रोश रैली निकालकर इस समाज के लोगो पर बराबर हो रही जुल्म को लेकर सुरक्षा की मांग करेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...