रविवार, 3 जून 2018

"रामजी से पूछे जनकपुरी की नारी, बता दे बबुआ, लोगवा देत काहे गाली, बता दे बबुआ गाने से झूमे श्रोता"
मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम में  भोजपुरी, हिंदी एवं मैथिली गाने पर रात भर झूमे लोग
महेंद्र प्रसाद सहरसा


 कलर टीवी के राइजिंग स्टार  के उपविजेता मैथिली ठाकुर शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर के रायपुरा में एक निजी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुची। मध्य विद्यालय रायपुरा के मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  मैथिली ठाकुर ने एक से एक मैथिली गानों से लोगो का मन मोह लिया। 

एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुची मैथिली ठाकुर के एक झलक पाने के लिये खासकर महिलाये एवं युवा बेताब रहा। सेल्फी लेने के लिये महिला एवं युवा का होड़ लगा रहा। दिल्ली से प्लेन से पटना एवं पटना से सड़क मार्ग से अपने पिता रमेश ठाकुर के साथ सिमरी बख्तियारपुर पहुचे। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उरेन गांव की रहने वाली मैथिली ठाकुर के पिता दिल्ली में संगीत के प्रोफेसर है। मध्य विडलाय रायपुरा के मैदान में कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना से किया। 

जब मंच पर मैथिली ठाकुर प्रस्तुति करने पहुचे तो लोगो ने ताली बजाकर अभिवादन किया। हिंदी गाने "मेरे रसके कमर, तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई  तो मजा आ गया, सावन के झूले ने मुझको बुलाया, सहित दर्जनों गाना गया। मैथिली ठाकुर के अलावा कई दूसरे कलाकार ने भी रेकॉर्डिंग डांस किया। कार्यक्रम का आयोजन दी ग्रीन प्लानेट स्कूल के डायरेक्टर आयुष कुमार एवं प्राचार्य सुमित कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...