बुधवार, 6 जून 2018

राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका बिगुल
राजद कार्यकर्ता ने  राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम को हटाकर  कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की किया मांग
महेंद्र प्रसाद सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड के लगभग एक दर्जन राजद नेताओं ने जिला राजद अध्यक्ष जफर आलम के खिलाफ बगावत कर दिया है। बुधवार को उच्च उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित राजद नेताओं ने कहा कि हम लोग जिला राजद अध्यक्ष जफर आलम के नेतृत्व में संगठन का काम नहीं करेंगे। 

सहरसा जिला के राजद के तमाम परीक्षार्थी सभी विधायक पूर्व मंत्री एवं प्रदेश नेतृत्व से आग्रह करेंगे कि जिला में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करें ताकि  संगठन का काम सुचारु रुप से हो सके। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि हम लोग प्रदेश के नेताओ से आग्रह करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी बाहरी आदमी को  टिकट नहीं दिया जाए। जिन को टिकट मिले वह सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले हो। वर्तमान जिला अध्यक्ष जफर आलम से जिले के आम कार्यकर्ता उनके व्यवहार से काफी दुखी है। 
क्या कहना है जफर आलम का---
इस बाबत राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ की नियुक्ति गलत है। हेलाल अशरफ दो जगह पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी रहे है। इनके द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा में पार्टी के विरुद्ध कार्य किया है। इनका गवाह खुद विधयाक यदुवंश यादव है। प्रखंड अध्यक्ष से हटाने के लिये प्रदेश से मांग किया है। 
बैठक में अभय कुमार, नाथ बिहारी यादव, मुखिया मिथिलेश विजय, गुंजन देवी, सलखुआ प्रखंड युवा अध्यक्ष रनवीर यादव, सुरेश यादव, चुवालाल यादव, सिमरी प्रखंड युवा अध्यक्ष विपिन भगत, रंजीत यादव, नंद किशोर यादव, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव, चंदन यादव, रोशन यादव, रवि सर यादव, मंटू कुमार, राजीव हुसैन, एन के यादव, हरे राम शर्मा, गोपाल शर्मा, अब्दुल हक, मोहम्मद मेराज, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...