राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका बिगुल
राजद कार्यकर्ता ने राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम को हटाकर कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त करने की किया मांग
महेंद्र प्रसाद सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड के लगभग एक दर्जन राजद नेताओं ने जिला राजद अध्यक्ष जफर आलम के खिलाफ बगावत कर दिया है। बुधवार को उच्च उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के मैदान में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष लालू यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित राजद नेताओं ने कहा कि हम लोग जिला राजद अध्यक्ष जफर आलम के नेतृत्व में संगठन का काम नहीं करेंगे।
सहरसा जिला के राजद के तमाम परीक्षार्थी सभी विधायक पूर्व मंत्री एवं प्रदेश नेतृत्व से आग्रह करेंगे कि जिला में कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करें ताकि संगठन का काम सुचारु रुप से हो सके। बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि हम लोग प्रदेश के नेताओ से आग्रह करेंगे कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी बाहरी आदमी को टिकट नहीं दिया जाए। जिन को टिकट मिले वह सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले हो। वर्तमान जिला अध्यक्ष जफर आलम से जिले के आम कार्यकर्ता उनके व्यवहार से काफी दुखी है।
क्या कहना है जफर आलम का---
इस बाबत राजद जिला अध्यक्ष जफर आलम ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ की नियुक्ति गलत है। हेलाल अशरफ दो जगह पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी रहे है। इनके द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा में पार्टी के विरुद्ध कार्य किया है। इनका गवाह खुद विधयाक यदुवंश यादव है। प्रखंड अध्यक्ष से हटाने के लिये प्रदेश से मांग किया है।
बैठक में अभय कुमार, नाथ बिहारी यादव, मुखिया मिथिलेश विजय, गुंजन देवी, सलखुआ प्रखंड युवा अध्यक्ष रनवीर यादव, सुरेश यादव, चुवालाल यादव, सिमरी प्रखंड युवा अध्यक्ष विपिन भगत, रंजीत यादव, नंद किशोर यादव, सौर बाजार प्रखंड अध्यक्ष अंजनी यादव, चंदन यादव, रोशन यादव, रवि सर यादव, मंटू कुमार, राजीव हुसैन, एन के यादव, हरे राम शर्मा, गोपाल शर्मा, अब्दुल हक, मोहम्मद मेराज, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें