शुक्रवार, 15 जून 2018

ईद को लेकर ईदगाह में उमड़ी भीड़, पर्व को लेकर लोगो मे हर्षोल्लास
सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने लोगो को ईद का दिया शुभकामना
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

शनिवार को ईद पर्व को लेकर सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है। लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देने लगे है। इस मोके पर सासंद एवं केंद्रीय हज कमिटी अध्यक्ष चोधरी महबूब अली केसर ने ईद के अवसर पर लोगो को बधाई दिया है। या मोके पर सासंद श्री चोधरी ने कहा ईद पर्व प्रेम एवं भाईचारा का त्योहार है। इस पर्व को हमलोग सौहार्द से मनाये। ईद के अवसर पर खगरिया लोकसभा एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के तमाम लोगो को खुशियों का त्योहार ईद का बहुत बहुत बधाई। 

लोजपा नेता युशुफ सलाउद्दीन ने भी ईद के मोके पर सिमरी बख्तियारपुर के तमाम लोगो को शुभकामना दिया है। ईद की बधाई देने में नगर अध्यक्ष रौशन आरा, पूर्व मुखिया मो फिरोज आलम, मो मोजाहिद सहित कई लोगो ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...