बुधवार, 18 जुलाई 2018

नगर पंचायत को मिला भव्य सम्राट अशोक भवन, एक ही छत के नीचे मिलेगी सारी सुबिधा
लगभग 2 करोड़ की लागत से सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में बनेगा सम्राट अशोक भवन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

नगर पंचायत के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के आगे बिहार सरकार की जमीन पर सम्राट अशोक भवन बनेगा। इनके लिये प्रथम क़िस्त का राशि आवंटित कर दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव जय प्रकाश मंडल में वुधवार को नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में ये जानकारी दिया। उनोहने बताया कि इस भवन में कई कमरा एवं हॉल होगा। 
नगर पंचायत कार्यालय है अधूरा---
सिमरी बख्तियारपुर के नगर पंचायत कार्यालय के समय सीमा बीत जाने के बाद भी अभी तक अधूरा रहने की बाबत विशेष सचिव ने इसके लिये कार्यपालक पदाधिकारी को दोषी माना। उनोहने बताया कि नगर पंचायत से समय से यूसी यानी राशि खर्च प्रमाणपत्र नही भेजा गया था, जिन कारण संवेदक को समय से राशि नही मिल पाया था। 
नगर क्षेत्र में हाउस टू हाउस मिलेगा पानी का कनेक्शन----
नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की टंकी बनना एक वर्ष से ज्यादा बीत गया है, लेकिन अभी तक नगर वासियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नही हो पाया है। इस बात पर सचिब ने बताया कि जिस समय पानी टंकी का टेंडर हुआ था उस समय हाउस टू हाउस पानी देने का कनेक्शन का टेंडर नही हुआ था। अब बीआरजीपी के द्वारा टेंडर किया गया था। अब बी आर जी पी को कहा गया है कि हाउस टू हाउस पानी का कनेक्सशन में जितना खर्च होगा बता दे राशि रिलीज कर दिया जायेगा। इसके अलावे पंचम वित्त आयोग से वर्ष 17-18 में नगर पंचयात को 39 लाख 51 हजार एवं दूसरी क़िस्त 39 लाख 81 हजार रुपये दिया गया है। इस वर्ष का दूसरा क़िस्त भी रिलीज हो चुका है। वर्ष 18-19 में पंचम वित्त आयोग का पहला क़िस्त रिलीज कर दिया गया है। 
नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन आरा ने बतायी की पंचम वित्त आयोग में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में 30 प्रतिशत एवं नली गली पक्की योजना में 20 प्रतिशत राशि खर्च करने का प्रावधान है। जवकि 50 प्रतिशत राशि कचरा प्रबंधन सहित अन्य मद में खर्च किया जा सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...