रविवार, 22 जुलाई 2018

वैश्य जागरूकता अभियान का आगाज, वार्ड स्तरीय कमिटी के गठन
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा

वैश्य जागरूकता अभियान के तहत आज वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में  नगर परिषद के तीन वार्ड क्रमशः वार्ड संख्या 08 , 22, 25 का वार्ड स्तारिय कमिटी का गठन किया गया।
वार्ड संख्या 08 मे वार्ड के बैठक का आयोजन तैलिक साहू भवन मे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय साह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे दिलीप गुप्ता को वार्ड अध्यक्ष सहित 21 सदस्यीय कार्यसमिति मे सुभाष साह एवं किशोर साह को उपाध्यक्ष, संजय चौधरी को महामंत्री  , श्रवण गुप्ता को मंत्री , गणेश साह को कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे पिन्टू साह , वीरेन्द्र केशरी, राजू पौदार, अरूण साह, रमण साह , रामनाथ साह, सिकन्दर साह, रविन्द्र साह, विजय गुप्ता (अधिवक्ता) , विमल साह, सुनील गुप्ता , मंगल पंजियार के साथ  08 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे पुलकित साह , सत्यनारायण साह , दिलेश्वर साह , अनिरूद्ध साह , चन्द्रा साह (मोहरील) , उप्रेन्द साह , योगेन्द्र साह , के साथ प्रो मनोज साह को बनाया गया है 

वही वार्ड नं 22 का मासोमात पोखर स्थित रौनियार वैश्य धर्मशाला मे  पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी जी के अध्यक्षता में वार्ड अध्यक्ष पद पर नवीन ठाकुर के साथ 15 सदस्यीय कार्यसमिति मे संतोष गुप्ता, पंकज भगत, बंसत साह,  मृणाल सेन, बाबूल साह, संजय साह, अरूण साह, कुश मोदी, डॉ जितेन्द्र साह , अजय गुप्ता, मनोज भगत के साथ 05 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी, संजय गुप्ता, प्रवीण भगत , विजय ठाकुर, जगन्नाथ गोस्वामी, उप्रेन्द भगत , मुरली भगत को बनाया गया है ।
वही वार्ड नं 25 का वार्ड स्तारिय बैठक लहटन चौधरी महाविद्यालय में कम्युनिस्ट नेता कृष्ण प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे शोभाकंत चौधरी को वार्ड अध्यक्ष सहित 16  सदस्यीय कार्यसमिति मे शशिभूषण पौदार, झुनकू गुप्ता, किशुन साह , पप्पू ठाकुर, ललित ठाकुर,राजभूषण पौदार, राजेश कुमार भगत , संतोष भगत, संजय साह , गौतम ठाकुर, पंकज पौदार, राजकमल पौदार, लक्ष्मण गुप्ता,राहुल गुप्ता,बिट्टू पौदार  सहित 03 सदस्यीय पार्मरश सीमित मे कृष्ण प्रसाद साह , राजकुमार ठाकुर, रामेश्वर गुप्ता को बनाया  गया। इस सभी जगह वार्ड चुनाव में जिला कमिटी के ओर से उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार देव, विजय गुप्ता, प्रवक्ता राजीव रंजन साह , अजय पौदार, रंजीत चौधरी, शभ्भू प्रसाद गुप्ता के साथ वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...