बुधवार, 25 जुलाई 2018

15 अगस्त तक फरार वारंटी सरेंडर करे, नही तो होगी घर की कुर्की-जप्ती
एसपी ने बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण, दिया कई दिशा-निर्देश
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने वुधवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। एक एक केश को बारीकी से देखा। एसपी ने बताया कि  लंबित 56 केश में 25 केस का निष्पादन कर दिया गया है। बचे केस 15 अगस्त तक निष्पादन कर देना है। 15 अगस्त तक वारंटी को गिरप्तार किया जायेगा। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय है। थाना में आने वाले फरियादी को हर हाल में थाना में सुना जाएगा एवं उनका समस्या का समाधान किया जायेगा। सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के अंदर पुलिस केम्प के सवाल पर एसपी ने बताया कि इस संबंध में हम डीएसपी आए बात करेंगे। कोसी तटबन्ध के अंदर के सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी ने बताया कि 15 तारीख के अंदर अगर फरार वारंटी गिरफ्तार नही होते है या अपने आपको सरेंडर नही करता है तो उनके घरों की कुर्की-जप्ती किया जायेगा। हर हाल में अपराधी के खिलाफ सख्त करवाई होगा।  नियमित गश्ती, शराब के खिलाफ ज्यादा करवाई की जरूरत है। इस मोके पर सिमरी डीएसपी मृदुला कुमारी, इंपेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थाना तरुनः कुमार तरुणेश, अनिल सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...