प्रमुख के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव, मचा हड़कंप
30 में 17 सदस्य ने प्रमुख के कार्यशैली पर उठाया उंगली
महेन्द्र प्रसाद, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सविता देवी के खिलाफ 17 पंचयात समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव लगाने का आवेदन दिया है। प्रमुख को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि हमलोग आपके कार्य-कलाप से छुब्ध है। इसीलिये आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये है। आप कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ से विशेष बैठक बुलाये। इस सम्बंध में बीडीओ ने प्रमुख को पत्र भेजकर तिथि निर्धारित करने की मांग किया है। अविश्वास लगाने वाले समिति सदस्य में रघुनंदन सिंह, बैजनाथ शर्मा, राहुल कुमार सिंह, मो शकील अहमद, मो जियाउल हक, रुणा देवी, बिमला देवी, सायस्ता जवी, अनिता देवी, शिवशंकर साह, मीना देवी, भवेश पासवान, नीतू कुमारी, बीबी रेहाना, दुखिया देवी, सरिता देवी, एवं गजेंद्र पासवान का हस्ताक्षर है। सिमरी बख्तियारपुर में कुल पंचयात समिति सदस्य की संख्या 30 है, जिसने 17 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है।
सिमरी में बढ़ी चहल-पहल----
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद अब प्रमुख के द्वारा एक तिथि निर्धारित कर बीडीओ को सूचना देगा। तत्पश्चात पंचयात समिति की बिशेष बैठक होगी। अविश्वास प्रस्ताव लगाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर में चर्चा गर्म है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें