रविवार, 29 जुलाई 2018

जिला पार्षद ने रखी सड़क निर्माण कार्य का शिल्यान्यास
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

जिला पार्षद सदस्या राजनिवाला ने सोनबरसा राज के प्रखंड के बिराटपुर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य का शिल्यान्यास किया। 7 लाख 44 हजार 500 रुपये की लागत से बनने वाली ये सड़क बिराटपुर के गाजीपैता गांव में बन्देलाल यादव के घर से रंजन सिंह घर तक सड़क बनेगा। पहले सड़क पर मिट्टी डाला जायेगा, उनके बाद इंटसोलिंग के बाद पीसीसी ढलाई कार्य होगा। सड़क बाने से जहा लोगो को जलजमाव से मुख्ति मिलेगी वही जर्जर से अच्छी सड़क बनेगी।

इस मौके पर जिला पार्षद सदस्या श्री मति रजनी वाला ने बताई की सड़क के बन जाने से लोगो को आवागमन की सुबिधा बनेगी। इनके साथ कई और विकास कार्य किया जायेगा। सड़क निर्माण कार्य शिल्यान्यास के मौके पर रमेन्द्र सिंह, अमरेंद्र प्रसाद यादव, रतन कुमार सिंह, उपेन्द्र प्रसाद यादव, सदानंद यादव, अनिल प्रसाद यादव, मोती प्रसाद सिंह, बन्देलाल यादव, दिलीप यादव, चुल्हाय यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...