शनिवार, 7 जुलाई 2018

बिहार को विशेष दर्जा की मांग को लेकर कई जगह किया सड़क जाम
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर सिमरी बख्तियारपुर स्थित सैनी टोला चौक स्थित चार मुहानि सड़क पर  सेकड़ो समर्थको द्वारा जाम कर आवाजाही बंद कर दिया। जिससे सड़क के दोनों और गाड़ियों का काफिला लग गया ।जाप के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार यादव ने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार के किसान मजदूर दुकानदार से लेकर आम आदमी सभी को फायदा होगा वरिष्ठ जाप नेता समाजसेवी मनोज कुमार यादव ने कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार बिहार के लोगों को ठग रही है। इन लोगों की मंशा कभी भी बिहार को विशेष राज्य बनाने की नहीं है। विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार के विकास में चार चांद लग जाएगा  ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही मिलने से शिक्षा का स्तर गिर गया है। बिहार राज्य का विशेष राज्य का दर्जा अगर प्राप्त हो जाता है, तो शिक्षा की स्थिति में सुधार होगी बेरोजगारी दूर होगी स्वास्थ्य की गिरी हुई स्थिति में सुधार होगी उद्योग-धंधे लगेंगे से बिहार के लोग पलायन रुकेगा। इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए  वही छात्र नेता अमर कुमार यादव ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया है कि जल्द से जल्द इनकी मांगे केंद्र सरकार ने नहीं मानी तो यह आंदोलन का रूप लेगा और पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा।  बंद कराने में
में छात्र  नेता अमर कुमार यादव गजेंद्र शर्मा महेश्वर यादव विपिन यादव विजय यादव बिंदेश्वरी शर्मा लोहा चौधरी विजय शंकर चौधरी चमरू सादा राजो यादव रतन यादव सुनील मुखर्जी इत्यादि लोग बिहार बंदी में शामिल थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...