मंगलवार, 21 अगस्त 2018

किसान पुत्र का बीपीएससी में जलवा, बनेगे कार्यपालक पदाधिकारी
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

प्रखंड के तरियामा पंचयात के तरियामा गांव निवासी रामस्वरूप साह के पुत्र सुशील कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। अब वे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बनेंगे। बिहार के रेंक 467 एवं पोस्ट रेंक 87 कार्यपालक पदाधिकारी में है। सुशील कुमार इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मारा है। वर्तमान समय मे दिल्ली यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। सुशील कुमार के इस उपलब्धि पर परिजन काफी खुश है। शिक्षिका बहन सुलेखा देवी ने बतायी की परिजन इस सफलता से काफी खुश है। बहन ने जानकारी दिया कि इससे पूर्व भी कई परीक्षा में सफलता मिला था। पिता रामस्वरूप साह, माता रामपरी देवी बेटे की सफलता पर काफी खुश है।भाई हेमंत कुमार, रामस्वरूप साह सब खुश है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुआ। जिला स्कूल सहरसा से मेट्रिक, कोसी कॉलेज खगरिया से एवं बीए, एमए पटना यूनिवर्सिटी से पास किया। 

1 टिप्पणी:

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...