शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

डॉ नंदिता बनी सिमरी बख्तियारपुर सीडीपीओ
स्थांतरित सीडीपीओ अनिता चोधरी को दिया गया विदाई
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड को नए सीडीपीओ मिल गया है। कहरा प्रखंड के सीडीपीओ डॉ नंदिता को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेशनुसार अब सिमरी बख्तियारपुर का बाल विकास परियोजना का कार्य देखेंगे। कॄषि भवन में शुक्रवार को आयोजित स्थान्तरित सीडीपीओ अनिता चोधरी को बिदाई दिया गया, वही नए सीडीपीओ डॉ नंदिता ने सिमरी बख्तियारपुर सीडीपीओ के रूप में अपना प्रभार ग्रहण किया।

डॉ नंदिता सिमरी बख्तियारपुर में प्रभार में रहेंगे, इनके अलावे वे ख़ुद कहरा के सीडीपीओ है। विदाई समारोह में एलएस के अलावे उच्च वर्गीय लिपिक नवीन सिंह, ऑपरेटर मो कामरान के अलावे कई सेविका मोजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...