शनिवार, 25 अगस्त 2018

दरोगा परीक्षा भर्ती घोटाला, जन अधिकार छात्र परिषद ने निकाला आक्रोश मार्च
पटना के सड़को पर दिखा छात्र का गुस्सा
महेंद्र प्रसाद सहरसा


बिहार दरोगा मेंस रिजल्ट के खिलाफ पटना में छात्रों का आक्रोश थमता नही दिख रहा है।आज एक बार फिर छात्र नेता पुनपुन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने राजधानी पटना के बिखना पहाड़ी मोड़ से पटना साइंस कॉलेज के गेट के सामने से अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक तक कैंडिल मार्च किया।
    कारगिल चौक पर छात्र नेता पुनपुन यादव ने मीडिया को बताया कि बिहार दरोगा मेंस के रिजल्ट में भारी पैमाने पर महा धांधली हुआ है।कल हमने आयोग के सचिव को आक्रोश मार्च के माध्यम से ज्ञापन भी सोपने का किये लेकिन आयोग के द्वारा मेरे एक सवाल का जवाब नही गया।सिर्फ हर सवाल को गोपनीयता का बहाना बना कर बिहार के भविष्य को बर्वाद करने पर ये सरकार तुली हुई है।
        पुनपुन यादव ने मांग किया कि जब तक बिहार दरोगा की परीक्षा को रद्द नही कर देता है तब हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे।
  आगे जल्द की पूरे बिहार में मुख्यमंत्री जी का अर्थी जुलुश निकाला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...