विश्व का अनोखा कांवर पदयात्रा, 162 फिट कांवर एवं 12 ज्योतिलिंग का होगा अनोखा पदयात्रा
आयोजन समिति का दावा, भारत की पहली अनोखी कांवर होगा
एक साथ चार सौ उठा सकेंगे कांवर को
महेंद्र प्रसाद सहरसा
भादो मास के दूसरे रविवार को मिनी बाबाधाम से चर्चित बाबा मटेश्वर धाम में आयोजित 22वाँ बाबा मटेश्वर महोत्सव सह 162 फिट विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक कावंड़ पद यात्रा हेतु हेतु तैयारी जोरों पर है। निर्माण समिति जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ के अनुसार यह 162 फीट कावंड़ विश्व का पहला सबसे बड़ा ऐसा कांवर होगा जिसे मानव के द्वारा कंधे पर उठाकर जलाभिषेक के लिए मुंगेर घाट के छर्रापट्टी से मटेश्वर धाम मंदिर तक लाया जाएगा।
इस कावंड़ को चार सौ अधिक व्यक्ति मिलकर एक बार में उठाएंगे। ।वहीं इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है । इसको लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिख रहा है । निर्माण समिति का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा और अनोखा काँवड होगा। आयोजन समिति ने बताया कि पहली बार इतने विशाल 162 फीट काँवड़ जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग सहित 13 वाँ ज्योतिर्लिंग स्वरूप बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर सहित एक ही कावंड़ पर आकर्षण का केंद्र होंगे। ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से मटेश्वर महोत्सव के अवसर पर पद यात्रा का आयोजन होता रहा है। वही आयोजक के अनुसार पहली बार हिंदुस्तान में इतने विशाल कावंड़ के द्वारा किसी मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इस विशाल कावंड़ का निर्माण कार्य करने के लिए भागलपुर सुल्तानगंज से काँवर निर्माण के विशेषज्ञ कारीगर कृष्णा,राजा,शिव सहित आठ कारीगर पिछले 45 दिनों से कार्य कर रहे हैं। कावंड़ के निर्माण में आने वाली लागत लगभग पाँच लाख बताई जा रही है।
जय बाबा मटेश्वर धाम डाक एवं कांवरिया संघ काठो बलवाहाट के सत्यनारायण सिंह गुरु जी,मुन्ना भगत,शिवेंद्र पोद्दार,सिकंदर साह, हरेराम सिंह, राजो राय, संतोष, धीरज,गोविंद, आला बाबा,बिजली सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, बम बम गुप्ता,जवाहर गुप्ता,सुनील फाइटर,नथुनी बाबा, टुनटुन सिंह संजय चौरसिया मुकेश यादव मिथलेश यादव अरुण यादव दुलार,चंदन,ललित बाबा,हरेराम सिंह,गुरु भाई,विनोद सिंह,संजय गुप्ता,सुभाष बाबा, चतुरी यादव, संतोष मंटू,राज रतन,अनिल यादव, फूलो यादव, मुकेश,बुलीन,खट्टर मुकेश पोद्दार, रामअवतार यादव जगदर यादव सहित अन्य इसमें सराहनीय योगदान दे रहे हैं। 22वाँ मटेश्वर महोत्सव सह विश्व रिकॉर्ड ऐतिहासिक 162फिट कावंड़ पद यात्रा 6 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक होगा।भादो मास के दूसरी रविवार को बाबा मटेश्वर के जलाभिषेक हेतु तैयारी जोरों पर है। इस विशाल कावंड़ को 300 से 400 लोग मिलकर उठाएंगे। 6 सितंबर को सभी बम मुंगेर घाट पहुंचेंगे। 22 वाँ मटेश्वर महोत्सव की शुभारम्भ 6 सितंबर गुरुवार को संध्या मुंगेर घाट छरापट्टी में दीप प्रज्वलित कर होगा,जिसमें गंगा तट पर भव्य जागरण किया जाएगा। 7 सितंबर शुक्रबार को सुबह कावंड़ पूजन के साथ यात्रा प्रारम्भ होगी, वही रात्रि विश्राम मानसी रेलवे मैदान में होगा।रात्रि में कावंड़ आरती के बाद बाबा का जगराता होगा। 8 सितंबर को माँ कात्यानी स्थान में 10 बजे दिन विशेष पूजा,एवम सिमरीबख्तियारपुर में रात्रि विश्राम होगा, एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा। जबकि 9 सितंबर रविवार को बाबा का जलाभिषेक होगा ,संध्या में 2200 दीपों के साथ महाआरती होगा। साथ ही बाबा का विशेष भव्य श्रृंगार पूजा भी किया जाएगा। 22वाँ मटेश्वर महोत्सव के समापन पे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा का झांकी एवं जागरण संध्या 6 बजे से प्रारम्भ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें