गुरुवार, 30 अगस्त 2018

गलत बिजली बिल आने से महादलित ने कटा लिया कनेक्शन, लेकिन बिजली बिल आता रहा
कोशी बिहार टुडे


सोनबरसा राज प्रखंड के खुजराहा गांव के वार्ड नंबर 7 के दर्जनों लाभुको ने विद्युत पॉवर सब स्टेशन कार्यालय में हंगामा किया। हंगामा में शामिल महादलित लाभुको का कहना था कि हमलोगों को बीपीएल के तहत बिजली कनेक्शन मिला। कनेक्शन मिलने के बाद ज्यादा बिजली बिल आने लगा। हालांकि पहले कई बार हमलोगों के द्वारा बिल जमा भी किया गया, वावजूद बहुत ज्यादा बिल आने लगा। इससे तंग आकर कई लाभुको ने कनेक्शन कटा लिया। वावजूद कनेक्शन कटाने के बाद भी पूर्व की तरह बिल आ रहा है। इसके अलावे गांव में नंगी तार लटक रहा है जो हादसे का इंतजार कर रहा है। लाभुको ने कहा कि हमलोगों का बिजली बिल का सुधार किया जाये। लाभुक महेंद्र सादा, उमेश राम, भूपेंद्र सादा, ह्रदय राम, प्रमोद राम, सुधीर ऋषिदेव, संजीव राम, दामोदर राम सहित दो दर्जन से अधिक लाभुक था। 
  इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि आवेदन का जांच कर करवाई किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...