शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

अलीगढ़ के लिये चलाया जाये ट्रैन, डीआरएम को सोंपा गया मांग पत्र
कोशी बिहार टुडे सहरसा


रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य अबू ओसामा ने डीआरएम आर के जैन को एक पत्र देकर सहरसा से अलीगढ़ के लिये कोई सीधी ट्रैन नही है। अलीगढ़ के लिये सहरसा से सीधी ट्रैन च8लाया जाये। इनके अलावे 15279 पुरबिया एक्सप्रेस में पेंटिकार की सुविधा बहाल किया जाये। पुरबिया प्रतिदिन चलाया जाये, सिमरी बख्तियारपुर प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई और बढ़ाई जाये। बिजली कट जाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पूर्णतः अंधेरा हो जाता है। स्टेशन पर रात्रि में रोशनी की व्यवस्था किया जाये। डीआरएम ने कहा कि आपकी मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। जो संभव होगा वो किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...