शनिवार, 8 सितंबर 2018

162 फिट कांवर पदयात्रा बना ऐतिहासिक, हजारो लोग हुए इस पदयात्रा में शामिल
जगह जगह लोगो ने कांवर पदयात्र में शामिल श्रद्धलुओं का किया स्वागत
कोशी बिहार टुडे

मुंगेर के छर्रापट्टी से निकली 162 फिट कांवर पदयात्र ऐतिहासिक बन गया। इस पदयात्र में 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। कांवर पदयात्र जिस रास्ते से गुजरी लोगो ने दिल खोलकर स्वागत किया। हालांकि आज के दिन दो कांवर पदयात्रा थी। कोसी तटबंध के अंदर कठडूमर के ग्रामीणों का 72 फिट का कांवर आगे निकली। उसके पीछे लंबी काफिला के साथ बाबा मटेश्वर धाम की कांवर पदयात्रा निकली।

 इस कांवर पदयात्रा की एक और विशेषता यह थी कि 162 फिट इस कांवर में देश के 12 ज्योतिलिंग तो था ही 13वा बाबा मटेश्वर ज्योतिलिंग था। कांवर काफी आकर्षक था। कांवर को देखने के सड़क के किनारे महिलाएं, बच्चे एव लोगो की भीड़ लगी रही। रविवार को बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के बाद 2200 दीपों का महाआरती होगा एव बाबा मटेश्वर महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...