शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

अगले साल से मिथलांचलवासी करेंगे कोसी महासेतु पर रेल यात्रा
सहरसा से सुपौल, निर्मली, सकरी होकर चलेगी ट्रैन
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने कहा कि इस साल दिसंबर तक सहरसा-गढ़ बरुआरी और मार्च 2019 में निर्मली व सकरी तक आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो जाएगा।
डीआरएम गुरुवार को सहरसा-सुपौल-सरायगढ़-निर्मली-सकरी आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सहरसा में चल रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने पत्रकारों से कहा कि सहरसा-गढ़ बरुआरी साढ़े 16 किमी. में रेल लाइन बिछा दी गई है। इंटरलॉकिंग और यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य पूरा होते सीआरएस निरीक्षण कराते स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
इस साल दिसंबर अंत तक सहरसा-गढ़ बरुआरी लाइन को चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़ बरुआरी-सुपौल और सरायगढ़-निर्मली-सकरी के बीच पांच-पांच पुल निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस लाइन को मार्च 2019 में चालू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण) डीएस श्रीवास्तव, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, सीनियर डीईई प्रभात कुमार, एसीएम पीआरपी सिंह, एडीईएन मनोज कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, अमरेन्द्र लाल, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, एडीएमई केके शंकर, एसएसई सुनील कुमार, सुभाष कुमार, ओंकारनाथ सिंह, मनोज कुमार, शंभु कुमार, स्नेह रंजन, पुष्पक कुमार, पोस्ट कमांडर सारनाथ व अन्य थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...