गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

उपमुखिया के ऊपर लगा अविश्वास प्रस्ताव
आधा दर्जन वार्ड सदस्य ने मुखिया को पत्र लिखकर विशेष बैठक बुलाने का मांग किया
महेंद्र प्रसाद, सहरसा

अलानी पंचायत के उपमुखिया दयानंद भगत पर वार्ड सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव लगा मुखिया को आवेदन दिया है। 24 सितंबर को वार्ड सदस्य की बैठक में उपमुखिया के विरूद्ध अविश्वास  का प्रस्ताव पारित किया गया। मुखिया संजू निषाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड सदस्य ने उपमुखिया दयानद भगत पर बैठक नही बुलाने, बैठक में भाग नही लेने, लोगो के साथ व्यवहार कुशल नही रहने का आरोप लगाया। वार्ड सदस्य ने कहा कि उपमुखिया दयानंद भगत को हटाया जाए एव इनके जगह दूसरे वार्ड सदस्य को उपमुखिया बनाया जाये। वार्ड सदस्य के द्वारा उपमुखिया पर लगाये गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मुखिया संजू निषाद ने 8 अक्टूबर को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित किया है। अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अक्टूबर को विशेष बैठक में उपमुखिया दयानंद भगत को अपना विश्वास मत हासिल करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...