शनिवार, 10 नवंबर 2018

सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर सेविका के पति-पुत्र का अपहरण

इलाका में चर्चा है कि पकुड़वा विवाह के लिये किया गया था अपहरण, देर शाम पिता-पुत्र सुरक्षित वापस

कोशी बिहार टुडे, सहरसा


सलखुआ थाना के सलखुआ  गॉंठ टोला  में गुरुवार की रात घर मे सोये पिता-पुत्र का अपहरण कर लिया है। माली बेलदौर (खगड़िया) के अरुण यादव, सलखुआ निवासी अजीत यादव व अन्य चार के द्वारा अपहरण कर लिए जाने का रिपोर्ट थाना में दर्ज किया गया है। दर्ज रिपोर्ट में आंगनवाड़ी सेविका मीरा देवी के द्वारा बताया गया है कि बीते गुरुवार की रात करीब 12 बजे सभी नामजद मेरे घर आकर मेरे पुत्र भूषण कुमार एवं पति अरविंद यादव को अपहरण कर ले गया, मेरे द्वारा विरोध करने पर  गाली गलौज करते धमकी दिया कि अगर किसी को कहा तो दोनों को जान से मार दूंगा। दूसरे तरफ सेविका के बेटे की शादी की चर्चा इलाके में हो रहा है। भूषण का शादी की चर्चा चौक-चौराहा पर सुनने को मिलता है। थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर करवाई प्रारम्भ कर दी गई है। हालांकि शनिवार की देर शाम पिता-पुत्र सुरक्षित वापस घर लौट आया था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भाजपा ने परिवाद नहीं, बल्कि हमेशा राष्ट्रवाद को दिया है प्राथमिकता: रितेश रंजन

 भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन, संगठन पर चर्चा कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सत्संग भवन में भाजपा ...