पूरा कार्यक्रम सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में करने का निर्देश, देर संध्या निकली रैली
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित विराट धर्म सभा का आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर लिया गया है। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर हाई स्कूल मैदान में पंडाल सज चुके है। अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार ने आठ शर्तो के साथ धर्मसभा करने की अनुमति दे दिया है। दिए गए शर्तो में एसडीओ ने कहा है कि आयोजन स्थल पर सीसीटीवी से निगरानी एवं वीडियोग्राफी करना अति आवश्यक है। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग - अलग बैरिकेटिंग की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक अधिनियम का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का ऐसा उदबोधन नही होगा जिससे किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक पंकज कुमार मिश्र को दंडाधिकारी के रूप प्रतिनियुक्त किया गया है।।अंचल अधिकारी धर्मदेव चौधरी एवं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को विधि - व्यवस्था के तहत वरीय प्रभार में रहेंगे।इसके साथ - साथ विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष भी आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग रहेंगे। कार्यक्रम से जुड़े खगेश कुमार ने बताया कि विराट धर्म सभा में पूरे कोसी इलाके से रामभक्त सम्मिलित होंगे। साथ ही देश के विभिन्न इलाको के साधु - संत भी शामिल होंगे। वही राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार का दौर अंतिम चरण में है। इस मौके पर रोशन राज बादशाह, रितेशवीर जायसवाल, शास्त्री, पंकज यादव, आशीष कुमार, सिंपल चौरसिया, सुमित भगत, रिक्की जैसवाल, राज चौरसिया, सनोज, प्रवीण सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें