बुधवार, 2 जनवरी 2019

पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी इतने लोकसभा से लड़ेगी चुनाव, पप्पू यादव ने किया ऐलान

सरकार पुलिस को शराबबंदी में वसूली के लिये लगा रखा है, इसीलिये बिहार में अपराध का बहार है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा


जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (pappu yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में तीन सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है। निर्णय कांग्रेस को लेना है कि वह महागठबंधन में भाजपा विरोधी विचारों वाले दलों को किस प्रकार समाहित करती है। सोमवार को यहां स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने सीटों व उम्मीदवारों के नाम का खुलासा नहीं किया। कहा कि उनकी पार्टी मजबूत महागठबंधन की राजनीति के पक्ष है। 
श्री यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध बढ़ा है और पुलिस को शराबबंदी में लगाकर सरकार वसूली करा रही है। जन अधिकार पार्टी (लो) नेता व अपराधियों के बीच गठजोड़ को खत्म करने के पक्ष में अडिग है। आरोप लगाया कि यह आंकड़ा सरकार का ही है, जो बताता है कि यहां अपराधी ही सरकार चला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...