सोमवार, 21 जनवरी 2019

मधेपुरा लोकसभा चुनाव, क्या गुरु-शिष्य होंगे आमने-सामने, देश मे अनोखा होगा मधेपुरा लोकसभा का चुनाव


लाख टके का सवाल, क्या शरद यादव एव दिनेश चंद्र यादव होंगे आमने-सामने
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मधेपुरा मंडलवादी राजनीति की प्रयोग भूमि रही है. 1967 में जब से मधेपुरा लोकसभा चुनाव क्षेत्र का गठन हुआ तब से अब तक यादव उम्मीदवार की ही जीत होती आयी है. लेकिन, इस बार मुकाबला और दिलचस्प होने वाला है.
महागठबंधन में यह सीट यदि शरद यादव की पार्टी को गयी और वह स्वयं यहां से उम्मीदवार हुए तो उनके खिलाफ कभी उनके साथ रहे नेता ही चुनाव मैदान में होंगे. इनमें मधेपुरा के मौजूदा सांसद पप्पू यादव, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव और वर्तमान मंत्री दिनेश चंद्र यादव के नाम प्रमुख तौर पर लिये जा रहे हैं. मधेपुरा के साथ इस बार एक और खास बात यह जुड़ गयी है कि यहां पिछले चुनाव में जो भी प्रमुख उम्मीदवार थे, अधिकतर ने अपनी पार्टी छोड़ दी है. मौजूदा सांसद पप्पू यादव 2014 में राजद की टिकट पर विजयी हुए थे.

अब उन्होंने राजद छोड़ अपनी नयी पार्टी बना ली है. इसी प्रकार दूसरे स्थान पर रहे जदयू उम्मीदवार शरद यादव की अब अपनी पार्टी है. भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा  के पति विजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया था. इस बार चर्चा है  कि मधेपुरा सीट एनडीए में जदयू को दी गयी है. लालू प्रसाद और शरद यादव के बीच  मुकाबले ने इस सीट को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित बना दिया था. 
मधेपुरा से शरद यादव का 1991 से नाता रहा है.  चार बार यहां से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले शरद यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को दो-दो बार मधेपुरा में मात दे चुके हैं और खुद भी तीन बार यहां परास्त हो चुके हैं. उनके करीबी कहते हैं कि मधेपुरा की राजनीति से इतनी जल्दी शरद यादव अलग नहीं हो सकते. खुद शरद यादव ने यहीं से लोकसभा का चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.
दूसरी ओर मौजूदा सांसद पप्पू यादव मौजूदा दो गठबंधन में किसका दामन पकडेंगे या फिर संभावित तीसरे गठजोड़ का हिस्सा बनेंगे, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. मधेपुरा में 2014 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को सबसे अधिक 3,687937 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे शरद यादव को 3,12728 और तीसरे स्थान पर रहे भाजपा के विजय कुमार सिंह को 2,52534 वोट आये थे.
शरद यादव व दिनेश चंद्र यादव के आमने-सामने होने की संभावना
महागठबंधन से लोजद के शरद यादव तो एनडीए से जदयू के दिनेश चंद्र यादव के आमने-सामने होने की संभावना जतायी जा रही है. यहां मौजूदा सांसद पप्पू यादव के इस बार भी मधेपुरा से ही चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में सहरसा व मधेपुरा जिले का लगभग बराबर हिस्सा शामिल है, लेकिन संपूर्ण क्षेत्र में किसनौट यादवों की अधिक संख्या है. इससे दिनेश चंद्र यादव को फायदा हो सकता है. यदि यहां से प्रत्याशी शरद यादव होते हैं, तो उनको हराना जदयू की सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसी तरह राजद भी जदयू के कैंडिडेट को हराकर मधेपुरा लोकसभा सीट पर लालटेन का कब्जा बरकरार रखने के लिए हरेक दांव लगा सकता है. 1991 में मधेपुरा में शरद यादव ने जनता दल  के टिकट पर आनंद मोहन, 1996 में जनता दल से प्रत्याशी बने शरद यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़े आनंद मोहन को दोबारा पटखनी दी. जनता दल में टूट के बाद 1998 में राजद से स्वयं लालू प्रसाद ने चुनाव लड़ा और जदयू के शरद यादव को हरा दिया. अगले ही साल 1999 में हुए चुनाव में स्थिति पलट गयी और जदयू के शरद यादव जीत गये.
लेकिन, 2004 में हुए अगले चुनाव में लालू ने जदयू के शरद को चुनाव में हरा दिया. 2009 में जदयू से चुनाव में उतरे शरद यादव ने राजद के प्रो रवींद्र चरण यादव को हरा लोकसभा में प्रवेश पाया, लेकिन 2014 के चुनाव में बाजी फिर पलट गयी. राजद के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जदयू के शरद यादव को चुनाव में हरा दिया।
श्रोत--प्रभात खबर

9 टिप्‍पणियां:

  1. अबकी बार भी पप्पू यादव(गरीबो का मसीहा) ही बनेंगे क्योंकि उनका रणक्षेत्र बहुत ही मजबूत है।

    जवाब देंहटाएं
  2. आरे यारौ पप्पू यादव जैसा गरीबों का मसीहा इस पुरे भारत में है क्या अगर है तो नाम बताओ

    जवाब देंहटाएं
  3. पपपु यादव के जैसा नेता को मधेपुरा सासंद रहना जरूरी है

    जवाब देंहटाएं
  4. पप्पू यादव मानता हूं कही खोक कुछ करते है लेकिन अपना बोला हुआ वादा पूरा नहीं करते है
    इसलिए शरद यादव अच्छे होंगे

    जवाब देंहटाएं
  5. जो अच्छा काम करेगा वही रहेगा

    जवाब देंहटाएं
  6. भारत के सर्वश्रेष्ठ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी जो गरीबों के बीच हमेशा रखते हैं गरीबों के मसीहा के रूप में प्रसिद्ध हो चुके हैं उसके चेहरा के सामने कोई भी नेता फीका पड़ जाएंगे मधेपुरा को चाहिए कोसी का सच्चा सपूत पप्पू यादव को सांसद के रूप में रहना होगा

    जवाब देंहटाएं
  7. अबकी बार मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव जी होगें

    जवाब देंहटाएं

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...