शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

अंधविश्वास: भगवान को खुश करने के लिये एक तांत्रिक देगा अपने बेटे का नरबलि, प्रशासन से मांगी अनुमति

तांत्रिक की अजीबोगरीब मांग से प्रशासन का चकरा गया सिर
इंजीनियर बेटे ने बाप को मंदिर निर्माण में रुपये देने से इनकार कर दिया था
कोशी बिहार टुडे, बिहार



बेगूसराय में एक तांत्रिक की मांग से प्रशासन भी चकरा गया है। उसने अपने देवता को खुश करने के लिए नरबलि की अनुमति मांगी है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में तांत्रिक ने कथित तौर पर दावा किया है कि नरबलि अपराध नहीं है और वह सबसे पहले अपने इंजीनियर बेटे की कुर्बानी देने वाला है। बेगूसराय के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर पहाड़पुर के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 29 जनवरी को बेगूसराय के एसडीओ को एक पत्र लिखा। इस कथित पत्र का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, एसडीओ संजीव कुमार चौधरी का कहना है कि उन्हें पत्र नहीं मिला है। 
उन्होंने कहा, ''यह गंभीर मामला है। नरबलि अवैध है। हम चिट्ठी और तांत्रिक का पता लगा रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी। पत्र अज्ञात संगठन ''बिंदु मां मानव कल्याण संस्था के लेटरहेड पर लिखा गया है। सिंह दावा करता है कि वह इस संगठन का प्रमुख है जो सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत है। वीडियो में तांत्रिक कहता है, ''नरबलि अपराध नहीं है। मां कामाख्या ने नरबलि का आदेश दिया है। सबसे पहले मैं अपने इंजीनियर बेटे की बलि देना चाहता हूं जिसने मेरे मंदिर के लिए वित्तीय मदद करने से इंकार कर दिया। वह रावण जैसा है। ग्रामीणों ने बताया कि अजीबोगरीब व्यवहार के कारण सिंह को ''पगला बाबा कहा जाता है। कभी-कभार निर्वस्त्र और हाथ में नरमुंड भी लेकर उसे घूमते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए वह इस तरह के करतब करता रहता है। यह भी उसकी इसी तरह की हरकत है
श्रोत- हिंदुस्तान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...