शुक्रवार, 1 मार्च 2019

जानिये खगरिया के वर्तमान सासंद किस पार्टी से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, तमाम अटकलों पर लगाया विराम

विगत कई दिनों से सासंद के चुनाव लड़ने को लेकर तरह तरह के चर्चा का बाजार गर्म है।
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

हम लोजपा के सासंद है। लोजपा में थे और लोजपा में ही रहेंगे। क्षेत्र में जो तरह तरह की क्या बाते होती है उनसे हमे कोई मतलब नही है। उपरोक्त बाते केंद्रीय हज कमिटी के राष्टीय अध्यक्ष सह सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर में सड़क का उद्घाटन एव शिल्यान्यास के बाद पत्रकारों को बताया। सासंद ने कहा कि कई तरह की अफवाहें हो रही है। हम पहले से लोजपा में है, लोजपा में ही रहेंगे एव इसी पार्टी के टिकट पर अगर पार्टी ने चाहा तो चुनाव भी लड़ेंगे। कॉंग्रेस या राजद गठबंधन से किसी भी तरह का कोई सांठ-गांठ से साफ इंकार कर दिया। सासंद ने कहा कि इन पांच सालों में हमने खगरिया लोकसभा में बहुत विकास कार्य किया है। कोसी तटबन्ध के अंदर के लोगो के लिये विकास एक मात्र सपना जैसा था, लेकिन आज बिजली, सड़क की सुबिधा मिल गया है। मानसी में फ़ूड पार्क का बहुत जल्दी ही कार्य पूर्ण होगा। खगरिया में मक्का उत्पादन किसानों को इस फ़ूड पार्क से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। सासंद के सिमरी बख्तियारपुर दो दिवसीय दौरे में करोड़ो रूपये की लागत से दर्जनों योजना का उदघाटन एव शिलान्यास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...