सोमवार, 25 मार्च 2019

महबूब अली कैसर होंगे खगरिया से एनडीए उम्मीदवार


केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान एव संसदीय कार्य मंत्री चिराग पासवान ने लगाई मोहर
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट के लिए वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर फिर से एनडीए उम्मीदवार होंगे। पार्टी की तरफ से फिर भरोसा करते हुए उन्हें लोजपा का उम्मीदवार बनाया जाना तय है। श्री कैसर सोमवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के जमुई में नामांकन के समय केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के साथ थे। इसके पहले उन्होंने राजग उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राम विलास पासवान और चिराग से भेंट की थी। राजग की ओर से लोकसभा की 40 सीटों में खगड़िया को छोड़ 39 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है। जिसमे खगरिया में एक दो दिन के भीतर घोषणा किये जाने की बात कही थी। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री चिराग पासवान के नामांकन में शामिल हुए एव सभा को भी संबोधित किया। पिछले दो दिनों से खगरिया सीट को लेकर काफी उठापटक चल रही थी। परबत्ता के विद्यायक आर एन सिंह के पुत्र डॉ संजीव कुमार का नाम भी दौर में शामिल था। लेकिन सासंद कैसर को अल्पसंख्यक एव सिटिंग सासंद का लाभ मिला। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री कैसर पिछले चुनाव में खगड़िया से पहली बार लोकसभा सदस्य बने थे। हाल के महीनों में वे पार्टी गति​विधियों में शामिल नहीं हो रहे ​​थे। हालांकि अब खगरिया से उनके दावेदारी की मुहर लगने से कार्यकर्ता काफी खुश है।

5 टिप्‍पणियां:

  1. खगड़िया लोक सभा से चौधरी महबूब अलीकेशर साहब का
    जीत सुनिश्चित है अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कृतिमान स्थापित होगा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. एन डी ए के उम्मीदवार ओर जीतने से क्या होगा क्षैत्र विकास तो करे

    जवाब देंहटाएं

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...