मंगलवार, 26 मार्च 2019

एनडीए का उम्मीदवार हुआ फाइनल, महागठबंधन में अब भी संसय,


वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर लोजपा के टिकट से खगरिया से  चुनाव लड़ेंगे
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने इसकी घोषणा की
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 खगड़िया से एनडीए के प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो गई है। यहां से वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर लोजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।
 यह सीट लोजपा के खाते में थी। शनिवार को एनडीए ने बिहार के 39 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, लेकिन एक मात्र सीट खगड़िया से कौन चुनाव लड़ेगा यह नहीं बताया गया। मंगलवार को लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने इसकी घोषणा की।
 भारी पड़ा वर्तमान सासंद कैसर का पलड़ा
खगड़िया से किसे टिकट दिया जाए इसके लिए महबूब अली कैसर, पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी व जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ संजीव के नाम पर गहन मंथन चला। सोमवार को हुई पार्टी की बैठक में कैसर का चयन कर लिया गया था, घोषणा मंगलवार को हुई। अब तक बिहार से एनडीए ने दो मुश्लीम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...