मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समय सीमा में परिवर्तन

खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में इतने बजे तक ही होगा मतदान
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

खगड़िया लोकसभा अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब 23 अप्रैल को मतदान सुबह के 7 बजे से दोपहर के 4 बजे तक ही होगा। भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी के द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा, 148 अलौली एव 150 बेलदौर विधानसभा में मतदान सुबह के 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक ही होगा। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ बिरेन्द्र कुमार एव बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में मतदान सुबह के 7 बजे से अपराह्न के 4 बजे तक ही होगा। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा में भी यही समय था। चूंकि इन विधानसभा में 54 मतदान केंद्र कोसी नदी के अंदर है, जिन कारण ये परिवर्तन कोय गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...