पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को किया गिरफ्तार, किया निलंबित
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक थानाध्यक्ष दिलीप कुमार को शराब पीने के आरोप में आज निलंबित कर जेल भेज दिया गया।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि खरीक के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रतिदिन शराब का सेवन करते हैं। इसी आधार पर देर रात जब उनके द्वारा छापेमारी की गयी तब थानाध्यक्ष थाना परिसर में ही शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर तत्काल मेडिकल जांच करायी गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।
सुश्री निधि ने बताया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच चलाने का निदेर्श दिया गया है। आभार--हिंदुस्तान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें