बुधवार, 17 जुलाई 2019

बाबा मटेश्वर धाम में इस बार रहेगा श्रद्धालु के लिये बेहतर व्यवस्था, डीएम ने लिया तैयारी का जायजा

सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था, दिया कई दिशा-निर्देश
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

जिलाधिकारी श्री मति शैलजा शर्मा वुधवार को सिमरी बख़्तियारपुर स्थित बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ बिरेन्द्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद मुख्य रूप से मोजूद थे। जिलाधिकारी के द्वारा मंदिर में तैयारी का लिया जायजा। इस दौरान एसडीओ बिरेन्द्र कुमार को मेडिकल केम्प एव डाक बम एव कांवरिया बम को पूजा एव ठहरने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्य गेट से मंदिर आने वाली सड़क को ठीक कराने का निर्देश वहां उपस्थित आरडीओ के इंजीनियर को दिया। मंदिर परिसर को हर हाल में  साफ-सुथरा रखने का निर्देश डीएम ने दिया। 

22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी, कई दर्जन अधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी----
श्री श्री 108 बाबा मटेश्वर धाम कांठो में सावन माह में मेले की तैयारी एव विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दिया गया है। जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्गत आदेश आदेश में सिर्फ विधि-व्यवस्था के लिये 44 मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया गया है। मंदिर परिसर में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में अलग अलग शिप्ट में मजिस्ट्रेट एव पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। इन पदाधिकारी को दो शिप्ट में काम करना पड़ेगा। एक शिप्ट रविवार की रात्रि 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक दूसरे शिप्ट में सुबह के 6 बजे से सोमवार की रात्रि के 10 बजे तक डियूटी पर रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष बनाया गया---
मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया---
मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। रविवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक अक्षयवट तिवारी सीओ बनमा इटहरी एवं ललन पासवान पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। सोमवार की सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक बनमा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, एव पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार डियूटी पर लगे है।
फेनगो से बलबाहाट तक 20 स्थल चिन्हित---
फेनगो होल्ट, कोपड़िया पेट्रोल पंप, कोपरिया भागता चोक, राय टोला, माठा चोक, मुबारकपुर राम टोला, गोरगमा रेलवे ढाला, फेनसाहा मस्जिद चोक, गौसपुर चोक, सैनी टोला चोक, गायत्री स्कूल के सामने, डाक बंगला चोक, भौरा नया टोला, भीखा गाछी, बलथी, बिंदपुर मोड़ के पास, दर्शनियाँ, सिंगरोली मोड़ एव बरियाही मोड़ के पास सभी चिन्हित स्थलों पर नजदीकी थाने से दो दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
चार बेरियर एव तीन स्टैंड बनाया गया है---
एसडीओ बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस बार मंदिर के आसपास चार पहिया वाहन की प्रवेश की अनुमति नही है। चार पहिया वाहन सिर्फ अधिकारी का ही आ सकता है। चार एव तीन पहिया वाहन को बाहर रोकने के लिये चार बेरियर एव तीन स्टैंड बनाया गया है।
  इस मौके पर सीओ धर्मदेव चौधरी, सलखुआ सीओ श्यामकिशोर यादव,  मंदिर न्यास कमिटी के सचिव जितेंद्र सिंह बघेल, बलबा ओपी प्रभारी गुड्डो कुमार, एएसआई अम्बिका शर्मा, कमलकांत तिवारी, कांठो के।मुखिया रामचंद्र मुखिया, मुन्ना भगत सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एव कर्मी मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...