गुरुवार, 25 जुलाई 2019

मधुबनी जिला के एक गांव में खेत मे गिरा उल्कापिंड की बैज्ञानिक तरीके से होगी जांच

नीतीश ने 15 किलो के उल्कापिंड में चुंबक लगाकर देखा, इसके गिरने से 5 फीट गड्ढा हुआ था
उल्कापिंड को बुधवार को मुख्यमंत्री आवास लाया गया, नीतीश कुमार ने हाथ में उठाकर देखा
उल्कापिंड बिहार के मधुबनी के चौर गांव में सोमवार को एक खेत में गिरा था
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 बिहार के मधुबनी में गिरे 15 किलो के उल्कापिंड को बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास लाया गया। उन्होंने इसे हाथ में उठाकर देखा और चुंबक लगाकर परखा भी। यह उल्कापिंड सोमवार को लौकही थाना के भगवानपुर और ठानी गांव के बीच चौर में एक खेत में गिरा था। इसके गिरने से 5 फीट गड्ढा हो गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, "इस पत्थर को फिलहाल बिहार म्यूजियम में रखा जाएगा। जांच हो जाने के बाद इसे श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र भेज दिया जाएगा।"मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पत्थर की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी।
गिरने के बाद जमीन से धुंआ निकला था
चौर गांव के स्थानीय लोगों ने बताया, "जब यह गिरा तो बहुत तेज आवाज आई थी। हम लोग डर गए थे। भागकर उस जगह पहुंचे जहां ये उल्कापिंड गिरा था। देखा करीब पांच फीट में धसा है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।"
"कुछ लोगों ने चुंबक लगाकर देखा तो सब हैरान रह गए। चुंबक चिपक रही थी। फिर हमने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन के अफसर इसे ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...