मंगलवार, 9 जुलाई 2019

पत्नी ने गला रेतकर पति को उतारा मौत के घाट, थाना में दिया पति के लापता होने का आवेदन

भागलपुर जिले में पत्नी ने  सनसनीखेज घटना को दिया अंजाम
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
मामला सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित रमासी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित रमासी गांव का है। कहा जा रहा है कि आरोपी पत्नी का अन्य लोगों से अवैध संबंध था, जिसका पति विरोध करता था। यही वजह है कि सरिता देवी ने अपने पति कैलू दास की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के अंदर ही शव को गड्ढा कर दफना दिया। इतना ही नहीं तीन दिन पहले सन्हौला थाना में पति के गायब होने की पत्नी ने सूचना भी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

10 फरवरी से होगा शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद  के शर्मा चौक के निकट ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर...