बुधवार, 21 अगस्त 2019

अबकी बार इलाके का 100 गरीब लड़का-लड़की का मुप्त सामूहिक शादी करवाऊंगा: बरकत अली

50 जोड़े की शादी समारोह का सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने  किया उद्घाटन
कोशी बिहार टुडे,  सहरसा

सलखुआ प्रखंड के फैनसाहा स्थित मदरसा में मंगलवार की रात्रि इलाके  50 गरीब लड़का-लड़की की शादी सम्पन्न हुआ। इस शादी समारोह एव मुआशरा का उदघाटन सासंद चौधरी महबूब अली कैसर, राजद जिलाध्यक्ष मो जफर आलम, बरकत फॉउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली, वार्ड पार्षद चंद्रमणि, मीर रिजवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि गरीब लड़के-लडकिया का शादी समारोह आयोजित कर बहुत ही नेक का कार्य किया है।

 सासंद ने कहा कि सामूहिक शादी का आयोजनकर्ता बरकत अली इनके लिये बधाई के पात्र है। सासंद श्री कैसर ने कहा कि जहा आजकल दिनोदिन शादी महंगी होती जा रही है वही इस तरह का सामूहिक शादी जरूर सुकून देता है। इस तरह की शादी का आयोजन होते रहना चाहिए। सामूहिक शादी का आयोजनकर्ता बरकत फाउंडेशन के अध्यक्ष बरकत अली ने कहा कि उनका ये छोटी प्रयास है। आप सभी का सहयोग रहा तो इनसे भी बड़ा आगे आने वाले समय मे आयोजन हो सकता है।

कोसी क्षेत्र के कई गांव से पहुचे शादी में---
शादी समारोह में अनुमंडल के सिमरी बख़्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी प्रखंड के अलावे सौर बाजार, सोनबरसा का अलावे सुपौल एव मधेपुरा से कई लोग इस शादी में पहुचे थे। गरीब लड़का-लड़की का निकाह सामूहिक रूप से उपस्थित मौलवी ने कराया। इस शादी में पलंग, गोदरेज, कुर्सी, बिछावन का सारा सामान लड़की को विदाई के समय दिया गया। इस सामूहिक शादी समारोह को आसपास के काफी संख्या में मुस्लिम के अलावे हिन्दू भी पहुचे थे।

रातभर चला मुशायरा का कार्यक्रम---
इस शादी समारोह में पूरी रात मुशायरा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मो नोशद आलम नूरी कासमी, इमारत सरिया बिहार के मुप्ती सयदुर्रह्मान, कार्यक्रम का संचालन मुप्ती सज्जाद आलम, मो असलम आलम, मो इसाद उल्लाह वासित बीकानेर, दानिश दिलखुश दरभंगा, कारी सऊद ने पूरे रात्रि शादी समारोह में उपस्थित लोगों के बीच एक से बढ़कर एक मुशायरा पेश किया।

सामूहिक शादी समारोह को सफल बनाने में मुखिया रमन कुमार बब्बू, बरकत अली, मो मोदस्सिर हुसेन, मो नियाउद्दीन, मो वसी अहमद, मो एहसान आलम, मो माहिर अली, मो नेयाज, मो फुरकान आलम, मो अशफाक आलम, साजिद इकबाल, अनवारुल हसन, मुजफ्फर अली, आसिफ, महबूब, सादाब, हामिद, मुशर्रफ अली, अली अख्तर, कासिम उद्दीन, इमरान आलम, असद उल्लाह, मो गुलजार एव मो गुलजार ने इस शादी को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...