मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव ने मंदिर में कांवर प्रवेश का किया उदघाटन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
162 फिट कांवर यात्रा रविवार को बाबा मटेश्वर धाम सुबह के लगभग 10 बजे पहुच गया। बाबा मटेश्वर धाम कांठो में इस कांवरियों के साथ हजारों श्रद्धालु साथ थे। मुंगेर के छर्रा पट्टी से 22 अगस्त को शुभारंभ हुआ। 23 अगस्त को कांवर खगड़िया उसके बाद मानसी में रात्रि में ठहराव किया। 24 को उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर में रात्रि ठहराव हुआ। सिमरी बख़्तियारपुर में स्थानीय लोग बोलबम संघ के कार्यकर्ता शंकर भगत, प्रेम भगत, पंकज भगत सहित बाजार वासी खासकर युवा लोगो ने इन कांवरिया के ठहरने, खाने एव मनोरंजन के लिये जागरण कार्यक्रम का व्यवस्था किया था। सुबह 5 बजे कांवर बाबा मटेश्वर धाम पंहुचा। मटेश्वर धाम में श्रद्धालु का भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कांवर की पूजा पाठ करने लगा।
162 फिट कांवर यात्रा का सफल संचालन डाक कांवड़िया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत संचालन कर्ता शिवेंद्र पोद्दार,बिजली सिंह, विनोद सिंह, संजय चौरसिया, मनोज यादव, सिकंदर शाह, बम बम गुप्ता, जवाहर गुप्ता, सुनील गुप्ता, विनोद साह, राजो बाबा, आला बाबा, नथुनी बाबा, सुभाष बाबा, तेजनारायण बाबा, गोबिंद गुप्ता, संतोष पंडित, मंगल मिस्त्री सहित कई लोग साथ थे।
मधेपुरा सासंद ने किया उद्घाटन--
बाबा मटेश्वर धाम पहुचे 162 फिट कांवर का पूजा का शुभारंभ मधेपुरा सासंद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, एसडीओ बीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी ने शुभारंभ किया। इसके बाद सासंद श्री यादव ने मंदिर में पूजा अर्चना किया। सासंद ने कहा कि बाबा मटेश्वर धाम कांठो को पर्यटन विभाग से और सुबिधा दिलवाया जाएगा। इनके साथ ही मंदिर का और बेहतर विकास किया जायेगा। सासंद श्री यादव ने कहा कि मुख्य सड़क से मंदिर आने वाले सड़क का चौड़ीकरण भी करने का प्रयास किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें