शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

20 अगस्त को 34 जोड़े की निःशुल्क शादी को लेकर तैयारी जोर-शोर से

बरकत फाउंडेशन के बैनर तले शादी का होगा आयोजन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

आगामी 20 अगस्त को सलखुआ प्रखंड के फेंसहा मदरसा में 35 जोड़ो की सामूहिक विवाह को लेकर वुधवार को कपड़े का वितरण किया गया। ये कपड़ा आयोजन से पूर्व दिया जाता है ताकि कपड़े का सिलाई किया जा सके। बरकत अली फाउंडेशन के बैनर तले इसका आयोजन किया जा रहा है। वुधवार को इन 35 लड़के-लड़की के माता-पिता को आज एक समारोह कपड़ा, जूते, चप्पल दिया गया। ये शादी इलाके के गरीब परिवार के बच्चे का किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजनकर्ता मो बरकत अली ने बताया कि समारोह के दिन 20 अगस्त को निकाह के साथ सारा सामान, फर्नीचर, गोदरेज, कुर्सी-टेबुल सहित वो जरूरी सामान जो शादी में दिया जाता है दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व बीइओ मो वसी उद्दीन, हाफिज मो अख्तर, जियाउद्दीन, आसिफ अदनान, रोकी हामिद, सादाब, शमशीर, नासिर, माहिर अली, हसन, नियाज सहित कई मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

10 फरवरी से होगा शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कोशी बिहार टुडे, सहरसा नगर परिषद  के शर्मा चौक के निकट ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में नवनिर...