रविवार, 22 सितंबर 2019

आमसभा के माध्यम से हुआ सेविका पद पर चयन

सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के सिमरी पंचायत में हुआ आमसभा में चयन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

प्रखंड क्षेत्र में  सेविका तथा सहायिका के पद पर आम सभा के माध्यम से सेविका का चयन आमसभा के माध्यम से शांति पूर्वक  संपन्न हो गया। 
        सिमरी पंचायत के द्वारिका टोला वार्ड नंबर 15 में वार्ड सदस्य सनदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में सेविका पद पर मंजू कुमारी तथा सहायिका पद पर सुधा कुमारी का चयन की घोषणा महिला पर्यवेक्षिका नितू कुमारी के द्वारा करते हुए दोनों को स्थल पर ही नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इसके बाद दूसरा सरोजा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सेविका पद पर बिन्दी कुमारी तथा सहायिका पद पर पूजा देवी का चयन की घोषणा करते हुए महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी ने नियोजन पत्र स्थल पर ही दोनों के हाथो में दिया। 
       मौके पर सिमरी में लक्ष्मीकांत शर्मा, हरिहर चौधरी, सुभाष शर्मा, कृष्ण पौद्दार, सोनेलाल शर्मा, जवाहर पोद्दार, कार्तिक शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...