शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला हम सबो को मान्य, सभी लोग भाईचारा का एक मिसाल पेश करे
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

अयोध्या राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आयेगा, हमसभी को मान्य होगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का फैसला का सभी लोग   स्वीकार करेंगे। खगरिया सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने देशवासियों से अपील किया है कि फैसले का सम्मान करते हुए हम सभी भाईचारे की एक मिसाल पेश करे। सासंद ने कहा कि हिंदुस्तान का इतिहास है कि यहां सभी धर्मों के लोग सभी दिन से मिलजुलकर रहते आ रहे है। सासंद कैसर सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या राममंदिर के फैसले को लेकर ये बात कहे। सासंद ने कहा कि राममंदिर मामला कई वर्षों से न्यायालय में लंबित था, शनिवार को फैसला आयेगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आएगा, हम सभी को मान्य होगा। 

काली मंदिर परिसर में बने धर्मशाला पर होगा नगर पंचायत का कब्ज़ा, हटाया जाएगा अवैध कब्जाधारी को

नगर पंचायत के बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिये

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों की बैठक में कई जनहित मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि मुख्य बाजार में नाला का निर्माण किया जाना है। सड़क के किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वालो को नोटिश दिए जाने पर चर्चा हुआ। अमीन को निर्देश दिया गया कि सड़क की नापी कर अतिक्रमण दुकान को चिन्हित करें। इनके अलावे अतिक्रमण हटाने के लिये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के लिये एसडीओ से आग्रह किया जायेगा। हटिया गाछी के काली मंदिर के समीप बनी धर्मशाला नगर पंचायत के अधीन होगा, एव इनका देखरेख नगर पंचायत करेगा।  रानीहाट सड़क पर टेम्पू वालो का कब्जा को लेकर सहमति बनी की 8 दिनों के अंदर एक बैठक कर रानीहाट में टेम्पू के स्टैंड के लिये जमीन की व्यवस्था किया जायेगा। नगर पंचायत स्थित सभी सरकारी पोखड़ का सौन्दर्यकरण किया जायेगा। रंगिनिया पोखड़ पर लगे अतिक्रमण को हटाया जायेगा। 
  अब ढाई लाख से नीचे योजना का कार्य नगर पंचायत खुद करेगी, इनके लिये कोई टेंडर नही निकाला जाएगा। बैठक में चर्चा हुआ कि कई ऐसी ढाई लाख से कम की योजना है जिसका टेंडर किया गया, लेकिन किन्ही संवेदक के द्वारा टेंडर नही गिराया जाता है। इसी के मद्देनजर इस तरह का निर्णय लिया गया। नगर पंचायत अंतर्गत जो भी पोखर है,उक्त पोखड़ के लिये मत्स्य विभाग को पत्र लिखकर नगर पंचायत को हस्तांतरित करने की मांग किया जायेगा। श्मसान घाट में शेड का निर्माण किया जायेगा। नगर अध्यक्ष रौशन आरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद, पार्षद नरेश निराला, मो शकील आलम, रमा देवी, बबिता देवी, मीता चोधरी, लालो देवी, सुधीर सिंह, मोजाहिद आलम, मो पप्पू, सुलेखा देवी, अरविन्द गुप्ता, पुष्परंजन, मुकेश कुमार, मो सोनू, हसनेन मोहसिन, बबलू मिश्रा आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

सात निश्चय योजना में लूट की छूट, मनरेगा योजना पर चल रहा सात निश्चय नाला निर्माण


स्थल ना जेई ना गुणवत्ता, पूर्व के योजना में सहायक अभियंता के रिपोर्ट को कूड़े में डाल कनीय अभियंता ने बना दिया एमबी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा 

 सिमरी बख्तियारपुर में सात निश्चय योजना में लूट की छूट देखनी हो तो प्रखंड के  सिमरी पंचायत आइए। ना योजना स्थल पर जेई  है, एवं ना कोई गुणवत्ता, मनमाने ढंग से नाला निर्माण का चल रहा है कार्य
ये  पुरा मामला सिमरी पंचयात के  वार्ड नंबर 15 द्वारका टोला का है,  जहां सात निश्चय योजना से नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य स्थल पर ना तो कोई योजना बोर्ड लगा है एवं ना ही जेई है। खुलेआम निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी इस कदर हो रही है कि तीन नंबर ईट का प्रयोग हो रहा है। 
वहीं इस योजना की सबसे बड़ी बात ये है कि  जो नाला निर्माण हो रहा है उस पर पूर्व में पुराने मनरेगा योजना चल चुका है। इसी पुराना मनरेगा नाला पर नई सात निश्चय योजना  निर्माण चल रहा है। पुराने मनरेगा योजना से  बना नाला जो अभी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसपर नया नाला का निर्माण कार्य  किया जा रहा है। 

इस संबंध में जेई के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो वह फोन ही नहीं उठाए। वहीं पंचायत के मुखिया का भी मानना है कि योजना गुणवत्ता हीन कार्य हो रहा है। बताया जाता है कि इसी वार्ड में पूर्व की एक योजना में ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया था। उक्त योजना में सहायक अभियंता ने जांच में सात निश्चय योजना में घटिया कार्य किये जाने का रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा था। बताया जाता है उक्त योजना में कनीय अभियंता से एमबी बनाकर भुकतान करा लिया। वावजूद अब तक कोई करवाई बीडीओ के द्वारा नही किया गया।
 इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे डीडीसी राजेश कुमार  से इस संबंध में शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी अगर गुणवत्ता व पुराने योजना पर नया योजना चलाने की बात सामने आई तो वार्ड क्रियान्वयन समिति के खिलाफ  कार्रवाई किया जाएगा।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...