गुरुवार, 7 नवंबर 2019

सात निश्चय योजना में लूट की छूट, मनरेगा योजना पर चल रहा सात निश्चय नाला निर्माण


स्थल ना जेई ना गुणवत्ता, पूर्व के योजना में सहायक अभियंता के रिपोर्ट को कूड़े में डाल कनीय अभियंता ने बना दिया एमबी
कोशी बिहार टुडे, सहरसा 

 सिमरी बख्तियारपुर में सात निश्चय योजना में लूट की छूट देखनी हो तो प्रखंड के  सिमरी पंचायत आइए। ना योजना स्थल पर जेई  है, एवं ना कोई गुणवत्ता, मनमाने ढंग से नाला निर्माण का चल रहा है कार्य
ये  पुरा मामला सिमरी पंचयात के  वार्ड नंबर 15 द्वारका टोला का है,  जहां सात निश्चय योजना से नाला का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य स्थल पर ना तो कोई योजना बोर्ड लगा है एवं ना ही जेई है। खुलेआम निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी इस कदर हो रही है कि तीन नंबर ईट का प्रयोग हो रहा है। 
वहीं इस योजना की सबसे बड़ी बात ये है कि  जो नाला निर्माण हो रहा है उस पर पूर्व में पुराने मनरेगा योजना चल चुका है। इसी पुराना मनरेगा नाला पर नई सात निश्चय योजना  निर्माण चल रहा है। पुराने मनरेगा योजना से  बना नाला जो अभी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसपर नया नाला का निर्माण कार्य  किया जा रहा है। 

इस संबंध में जेई के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो वह फोन ही नहीं उठाए। वहीं पंचायत के मुखिया का भी मानना है कि योजना गुणवत्ता हीन कार्य हो रहा है। बताया जाता है कि इसी वार्ड में पूर्व की एक योजना में ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया था। उक्त योजना में सहायक अभियंता ने जांच में सात निश्चय योजना में घटिया कार्य किये जाने का रिपोर्ट बीडीओ को सौंपा था। बताया जाता है उक्त योजना में कनीय अभियंता से एमबी बनाकर भुकतान करा लिया। वावजूद अब तक कोई करवाई बीडीओ के द्वारा नही किया गया।
 इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे डीडीसी राजेश कुमार  से इस संबंध में शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी अगर गुणवत्ता व पुराने योजना पर नया योजना चलाने की बात सामने आई तो वार्ड क्रियान्वयन समिति के खिलाफ  कार्रवाई किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...