शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला हम सबो को मान्य, सभी लोग भाईचारा का एक मिसाल पेश करे
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

अयोध्या राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आयेगा, हमसभी को मान्य होगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का फैसला का सभी लोग   स्वीकार करेंगे। खगरिया सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने देशवासियों से अपील किया है कि फैसले का सम्मान करते हुए हम सभी भाईचारे की एक मिसाल पेश करे। सासंद ने कहा कि हिंदुस्तान का इतिहास है कि यहां सभी धर्मों के लोग सभी दिन से मिलजुलकर रहते आ रहे है। सासंद कैसर सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या राममंदिर के फैसले को लेकर ये बात कहे। सासंद ने कहा कि राममंदिर मामला कई वर्षों से न्यायालय में लंबित था, शनिवार को फैसला आयेगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आएगा, हम सभी को मान्य होगा। 

2 टिप्‍पणियां:

अधिवक्ता हत्या कांड के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ, मृतक के परिजन के घर सन्नाटा

 मृतक अधिवक्ता की पत्नी विनीता कुमारी के फ़र्दव्यान पर थाना में मामला दर्ज कोशी बिहार टुडे। सहरसा सोमवार सुबह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्ग...