शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

सुप्रीमकोर्ट का फ़ैसला हम सबो को मान्य, सभी लोग भाईचारा का एक मिसाल पेश करे
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

अयोध्या राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आयेगा, हमसभी को मान्य होगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का फैसला का सभी लोग   स्वीकार करेंगे। खगरिया सासंद चौधरी महबूब अली कैसर ने देशवासियों से अपील किया है कि फैसले का सम्मान करते हुए हम सभी भाईचारे की एक मिसाल पेश करे। सासंद ने कहा कि हिंदुस्तान का इतिहास है कि यहां सभी धर्मों के लोग सभी दिन से मिलजुलकर रहते आ रहे है। सासंद कैसर सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या राममंदिर के फैसले को लेकर ये बात कहे। सासंद ने कहा कि राममंदिर मामला कई वर्षों से न्यायालय में लंबित था, शनिवार को फैसला आयेगा। माननीय सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला आएगा, हम सभी को मान्य होगा। 

2 टिप्‍पणियां:

गुमनामी से प्रसिद्धि तक: बाबा मटेश्वर धाम की आस्था व संघर्ष की 20 साल की गौरवगाथा

1अगस्त 2005 को कांवरिया एवं 31 अगस्त 1997 को डाक बम को हुई थी शुरुआत 🖋 रिपोर्ट: महेंद्र प्रसाद, सिमरी बख्तियारपुर कोशी बिहार टुडे, सहरसा, 1...