गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

मो अदनान तीसरी बार चकभारो से बना पैक्स अध्यक्ष, तीसरी बार मे निर्विरोध निर्वाचित

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में एकमात्र चकभारो पंचायत से पैक्स अध्यक्ष बना निर्विरोध किया जीत दर्ज
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत के मो अदनान तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुआ। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि चकभारो पंचयात से मात्र एक प्रत्याशी मो अदनान ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिये नामांकन किया। पंचयात से मात्र एक ही उम्मीदवार के द्वारा पैक्स के अध्यक्ष पद से नामांकन दिया गया, जिन कारण निर्विरोध निर्वाचित घोसित हुआ। गौरतलब है कि चकभारो पंचयात से निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष मो अदनान आलम तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ है। इससे पहले वर्ष 2009, 2014 एवं अब 2019 में चकभारो पैक्स अध्यक्ष पर जीत दर्ज किया है। मो अदनान के तीसरी बार अध्यक्ष पद से निर्विरोध निर्वाचित होने इनके समर्थकों में खुशी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विकास राज उर्फ सुनील यादव आज करेंगे नामांकन

 समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में करेंगे पर्चा दाखिल कोशी बिहार टुडे, सहरसा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिमरी बख्तियारपुर में शुक्...