शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

जनवरी माह में बाबा मटेश्वर धाम में 4 लाख से ज्यादा मंदिर की हुई कमाई, बैठक में पेश किया लेखा-जोखा


21 व 22 फरवरी को होगा दो दिवसीय बाबा मटेश्वर महोत्सव 2020 का आयोजन
बैठक आयोजित कर जनवरी माह का आय-व्यय का ब्यौरा हुआ सार्वजनिक
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माह जनवरी का आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक किया गया वहीं बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठो 2020 पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक उपरांत मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि माह जनवरी में कुल 04 लाख 03 हजार 73 रूपए का कुल आमदनी हुई। जिसमें मंदिर मद से 66 हजार 73 रूपए तो अन्य बाहरी चंदे के मद से 03 लाख 37 हजार रुपए मिले हैं। मंदिर मद से आमदनी में शादी, मुंडन, वाहन पुजा एवं दान पेटी से आय शामिल हैं।

21 एवं 22 फरवरी को होगा बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठे 2020 
 पूर्व विधायक ने बताया कि 21 व 22 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में मटेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसकी व्यापक स्तर से तैयारी चल रही है। इस महोत्सव में देश के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय इस महोत्सव के मौके मेला का भी आयोजन किया गया है।
राजकीय महोत्सव का दर्जा के लिए जिलाधिकारी का हुआ अनुशंसा : न्याय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा मटेश्वर महोत्सव कांठो को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने के लिए न्यास समिति लगी हुई है। उन्होंने बताया कि समिति की मांग पर जिलाधिकारी ने अनुशंसा कर दिया है, अब राज्य सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय को पत्र भेजा जा रहा है । उन्होंने बताया कि जल्द राजकीय महोत्सव का दर्जा मिल जाएगा ऐसा आशा कर रहे हैं।
महोत्सव में नामचीन कलाकार होंगे शामिल : 
21 एवं 22 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों का जलवा दिखेगा। महोत्सव के पहले दिन 21 फरवरी को राईजिंग स्टार, संगीत सेलिब्रिटी, रेडियो दुरदर्शन एवं फिल्मी गायक अमर आनंद एवं प्रिया राज, धीरज बैंड पार्टी के साथ करीब एक दर्जन सहयोगी कलाकारों के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

वहीं 22 फरवरी को दरभंगा रेडियो स्टेशन के हास्य कवि जय प्रकाश चौधरी उर्फ जनक जी, श्रीमती रचना झा, पुनम मिश्रा, शुश्री जूली झा, कंचन पांडे, निधि राज, माधव राज, रामबाबू झा, पप्पू पंकज, पवन नारायण, दीपक झा, अरविंद झा सहित अन्य कलाकारों द्वारा शिव विवाह झांकी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर न्याय समिति के सचिव गजाधर यादव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, जवाहर गुप्ता, रामोतार यादव, राम प्रवेश राय, विक्रम गुप्ता उर्फ बंटी, ब्रह्मदेव ताप्ती, अरविंद यादव, कृष्ण खेतान, मुन्ना भगत, शबनम कुमारी, कमलेश्वरी पौद्दार, राम प्रकाश राय, अमरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी, कृत नारायण राय, पवन झा, योगेंद्र यादव, ललीत झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

सदभावना साइकिल यात्रा ऐतिहासिक, तीन किलोमीटर लंबी थी यात्रा

इस साइकिल यात्रा में  3 हजार लड़के हुए सामिल
कोशी बिहार टुडे, सहरसा 

गणतंत्र दिवस के मौके पर सिमरी बख्तियारपुर में भव्य सद्भावना साईकिल यात्रा निकाली गई। जो सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल मैदान से निकल कर नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः हाई स्कूल मैदान पहुंच समाप्त हुआ। इससे पूर्व विधायक जफर आलम, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, डॉ विजय शंकर, अजय कुमार सिंह, कौशल कुमार आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल यात्रा के संयोजक पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह लोजद नेता रितेश रंजन के नेतृत्व में हजारो छात्र - छात्राओं ने रविवार दोपहर उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर से सदभावना फैलाने का उद्देश्य ले यात्रा शुरू की और स्टेशन चौक, मुख्य बाजार, शर्मा चौक, सैनी टोला, डाकबंगला चौक, पुरानी बाजार, रानीबाग, मालगोदाम आदि के रास्ते पुनः उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में यात्रा समाप्त हुई।
 तोड़ने के बजाय जोड़ने की राजनीति हो--- 

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधयाक जफर आलम ने सदभावना साइकिल यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि आज के वक्त में जहां धर्म और जाति के नाम पर फुट डालने की कोशिशें अपने उफान पर है, उस दौर में इस तरह का आयोजन काबिलेतारीफ है। एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि देश की खुशहाली देश के लोगो की एकता मे है जब देश एकजुट होगा तो तरक्की की राह पर विकास करेगा। डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह के आयोजन से सद्भावना का सीख मिलता है।

 सभी समुदाय के साथ होने से बनता है समाज : रितेश रंजन 
सदभावना साइकिल यात्रा के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रितेश रंजन ने कहा कि विकास के लिए समाज में शांति और सदभाव जरूरी है। सामाजिक सौहार्द के माहौल में ही विकास का काम आगे बढ़ता है और उसका लाभ सबको मिलता है, परंतु समाज में कुछ ऐसे लोग होते है जिनकी सोच नकारात्मक होती है। समाज को अशांत करना उनकी मुख्य एजेंडा में शामिल होता है। इसलिए उन जैसे तत्वो से बचते हुए समाजिक सौहार्द बढ़ाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने हमेशा संस्कृति की उदार धारा को अपनाने की सलाह दी है जिससे सामाजिक सौहार्द बढ़ता है।हजारो वर्षो से भारतीय संस्कृति की यह उदार धारा समाज और देश को एकता सूत्र में बांधे है। सदभावना साइकिल यात्रा उसी सोच को जन - जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
 यात्रा सुदृढ़ता प्रदान करेगा :  गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सदभावना साइकिल यात्रा में युवाओ में गजब का उत्साह देखा गया। हजारो की संख्या में साइकिल यात्रा में डीजे की धुन पर ठुमकते देखे गए। युवाओ द्वारा भारत माता की जमकर जयकारे लगाई गई।इस मौके पर सुमित गुप्ता ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित यह यात्रा भारत के गंगा - जमुनी तहजीब को सुदृढ़ता प्रदान करने के उद्देश्य से निकाला गया है। यह यात्रा समाज के कुछ नकारात्मक लोगो के लिए एक तमाचा के समान है।

इस मौके पर प्रमोद भगत, उत्तमलाल यादव,  राहुल सिंह, निर्मल ठाकुर, संजय पोद्दार, गोपाल शर्मा, श्रवण भगत, शंकर भगत, पंकज भगत, मोनू,  मोददसिर, बबलू गुप्ता, सुधीर भगत, अशोक भगत, पप्पू स्वर्णकार, बिंदेश्वरी चौधरी, दयानंद श्रीवास्तव, शिव कुमार, कुंदन, मुस्तकीम, नीतीश, मन्नान, विक्की गुप्ता, संयोग, नीतीश, रितिक, अफजल, सनोज, अजय भगत सहित अन्य मौजूद थे।

शनिवार, 25 जनवरी 2020

सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के एक गांव में अब नही होगा मृत्यु भोज, गांव वाले ने लिया संकल्प


बेटी की शादी में भी नही होगा किसी तरह का भोज का आयोजन
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मृत्यु उपरांत भोज हर लोगो के लिये एक कष्टदायी है। वावजूद ये कुप्रथा आज भी कायम है। लेकिन अब लोगो मे जागरूकता आ रहा है, जिन कारण कही कही से इस भोज का अब बहिष्कार भी होने लगा है। इस तरह सिमरी बख्तियारपुर अनुमण्डल के सलखुआ प्रखंड के गौसपुर गांव में लोगो ने मृत्यु भोज नही करने का निर्णय लिया। सिर्फ अंतिम दिन रिस्तेदारो के साथ शांति-भोज होगा।
सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत अंतर्गत गोसपुर गांव में स्थानीय ठाकुरबारी प्रांगण में गांव के बुद्धिजीवी एवं बुजुर्गों की एक बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बेटी के शादी उपरांत भोज एवं मृत्यु भोज का बहिष्कार किया जाए।   इस तरह की कुरीतियों को सख्ती से गांव में लागू किया जाए। हरेवा पंचायत के मुखिया रमन कुमार उर्फ बब्बू यादव ने कहा इस प्रकार के कुरीतियों से समाज को परहेज करना चाहिए। समाजसेवी नारायण यादव ने मृत्यु भोज एवं बेटी के शादी पर होने वाले भोज के कुप्रभाव से आम जनों को अवगत कराया उन्होंने कहा उपरोक्त दोनों में असमयिक एवं दुखदाई होता है।

 इसलिए इसका बहिष्कार किया जाना उचित है। समाजसेवी वयोवृद्ध महावीर मंडल ने कहा इस कुरीति को सख्ती से पालन  किया जाना चाहिए और उन्होंने मृत्यु भोज एवं बेटी के शादी उपरांत भोज में भाग नहीं लेने को कठोरता से पालन करने का निर्णय लिया। बैठाक में समाजसेवी नवल कुमार, शिक्षक सुशील डे, शिक्षक अनिल कुमार, कुमार यादव, चंदेश्वरी यादव रामस्वारथ यादव, रामप्रवेश यादव, दिनामणि कुमार, मेही यादव, महेंद्र यादव,संजय यादव, राजेंद्र यादव,वद्री यादव, सतीश भगत,उपेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
फोटो-सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के गौसपुर गांव में मृत्यु भोज एवं बेटी की शादी की भोज नही करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

बुधवार, 22 जनवरी 2020

ईंट के दाम में मनमानी कीमत, लाभुको का उखड़ा आक्रोश, किया सिमरी बख्तियारपुर में एनएच 107 जाम

अगर 10 दिन में ईंट की कीमत में नही हुआ सुधार तो, एनएच पर लाभुक खोदेगा बड़ा गढ़ा
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में चिमनी मालिकों द्वारा ईट की मनमानी कीमत को लेकर ग्रामीणों  ने एनएच 107 रंगिनियां चौक को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। बांस बल्लों से सड़क जाम कर टायर जलाकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन   का कहना था कि हम लोगों ने डीएम से लेकर अन्य पदाधिकारियों को इस संबंध में लिखित आवेदन दिया, लेकिन ईट की मनमानी कीमत पर रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि ईंट का सरकारी कीमत 6700 रुपये है, जबकि चिमनी मालिक के द्वारा अपने मनमाना, 9500 से 12 हजार रुपये तक वसूला जाता है। ग्रामीणों के आवेदन पर करवाई नही होने से  थक हार कर सड़क जाम करना पड़ा। सिमरी बख्तियारपुर के रंगिनिया में लगभग 2 घंटे तक सड़क के जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों का लंबी जाम लग गया।
चिमनी मालिक ग्राहकों को देने वाले रसीद पर नही लिखते है कीमत--
इन लोगों ने कहा कि ईट चिमनी मालिक बिक्री किए जाने वाले ईट के रसीद पर सिर्फ ईट की संख्या लिखता है, लेकिन दाम अंकित नहीं करता है। इन लोगों का कहना था कि 67 सौ रूपए प्रति हजार सरकारी रेट निर्धारित है लेकिन 12 हजार रूपए तक लिया जाता है। इतने मंहगे रेट में ईट खरीदने से आवास योजना का मकान बनाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 10 दिन में ईंट का कीमत नियंत्रण नही हुआ तो फिर हमलोग सड़क जाम करेंगे।

करीब दो घंटों के जाम बाद अंचलाधिकारी धर्म देव चौधरी पुलिस बलों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त करवाया। सीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आपकी शिकायत को हमलोग जिलाधिकारी तक पहुचायेंगे।
खनन विभाग के कार्यशैली पर उठा सवाल---
ग्रामीणों का कहना है बगल के जिला खगरिया से मानसी में मात्र 7 हजार रुपये में ईंट की बिक्री होती है। जवकि सहरसा में मनमानी कीमत वसूला जाता है। इतना ही नही खनन विभाग भी चिमनी मालिक से सांठगांठ किये रहता है, जिन कारण चिमनी मालिक आम लोगो से मनमानी कीमत वसूल रहा है। वही जाप नेता पुनपुन यादव का कहना है कि ईंट की बेतहाशा मनमाना कीमत पर प्रशासन रोक लगाये।
वार्ड पार्षद मो शकील आलम के नेतृव में जाम में रवि मालाकार, मेराज आलम, रामु यादव, बासदेव यादव, राजेश पासवान, मुर्तुजा आलम सहित सेकड़ो ग्रामीण जाम स्थल पर थे।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

गरीब भीषण ठंड में कम्बल पाकर हुआ खुश, लगभग 1500 कम्बल वितरित

नगर पंचायत के द्वारा गरीबो के बीच किया कम्बल का वितरण
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

नगर पंचायत के द्वारा सभी 15 वार्ड में गरीबो के बीच इस भीषण ठंड में कम्बल का वितरण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद नरेश निराला, अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिद आलम के द्वारा सभी 15 वार्ड में कम्बल का वितरण किया गया। वही वार्ड नंबर 14 में वार्ड पार्षद मो शकील आलम , मुमताज रहमानी के उपस्थिति में एसडीओ ने कम्बल का वितरण किया। एसडीओ ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबो के बीच  नगर पंचायत के द्वारा कम्बल दिया जाना सराहनीय कदम है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद एवं नगर अध्यक्षा रौशन आरा ने बतायी की नगर के लोगो को ठंढ में कम्बल देने के लिये लगभग 1500 कम्बल की खरीद किया गया था। इस कम्बल को सभी वार्ड में गरीबो के बीच खासकर जो बूढ़े है, विधवा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा है।

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

कोसी नदी के अंदर स्कूल 15 अगस्त एव 26 जनवरी साल में दो बार ही खुलती है: विधायक ज़फर आलम

तटबन्ध के अंदर के स्कूल लगभग रहती है बंद, शिक्षा विभाग के कारण शिक्षा व्यवस्था चोपट
आपूर्ति विभाग में सबसे ज्यादा भस्टाचार, बीएसओ को विधयाक ने जमकर लगाई फटकार
कोशी बिहार टुडे, सहरसा

मंगलवार को कृषि कार्यालय में हुई पंचयात समिति की बैठक में स्कूल, आपूर्ति, आंगनवाड़ी में अनियमितता का मामला छाया रहा। लगभग एक साल के बाद आयोजित होने वाले बैठक में विधयाक ज़फर आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रखंड प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर मामला छाया रहा। बैठक में विधायक ज़फर आलम ने मामला उठाते हुए कहा कि सिमरी बख्तियारपुर में आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था चोपट हो गया है। तटबन्ध के अंदर स्कूल सिर्फ 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ही खुलती है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चोपट है। शिक्षा विभाग सिर्फ वसूली का विभाग बनकर रह गया है। महखड़ पंचयात के प्राथमिक विद्यालय बगरोली के एचएम अपने एक रिश्तेदार को रसोइया बना दिया है। इनकी जांच होनी चाहिये। विधायक ने आपूर्ति का मामला उठाते हुए कहा कि सरडीहा पंचायत में वार्ड आवंटन में जमकर भेदभाव किया गया है। इस पंचयात में एक डीलर को सवा 12 वार्ड तो दूसरा डीलर को मात्र पौने वार्ड ही मिला है। इसी तरह मोहम्मदपुर पंचयात में एक डीलर को पांच वार्ड तो वही एक डीलर को मात्र 60 घर दिया गया है। इसके लिये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विधयाक ने जमकर फटकार लगाया।  इनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिये। इंदिरा आवास योजना में विधायक ने बताया कि हमको जानकारी है कि आवास योजना में 20 से 25 हजार रुपये घुस लिया जा रहा है। ऐसे घूसखोर कर्मी एव बिचोलिये के खिलाफ करवाई होनी चाहिये। 

  पंचायत समिति सदस्य यशवंत सिंह पटेल ने प्रखंड स्तर पर खुले स्थान पर पंचयात समिति की बैठक का आयोजन हो, एवं इस बैठक में सभी पदाधिकारी की अनिवार्य रूप से उपस्थिति हो एवं बैठक में लिया गया प्रस्ताव पर करवाई हो। समिति सदस्य राहुल सिंह ने कहा कि मध्य विद्यालय सकरौली के शिक्षिका शिक्षा विभाग के आदेश को धत्ता बताते हुए एनपीएस अमरूलाह टोला डिप्टेंसन करा लिया है। जवकि डिप्टेंसन विभाग से ही बंद है। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख रूना देवी, बीडीओ मनोज कुमार, अरविंद सिंह कुशवाहा, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एन के सिंह, तारिक अंजुम, मुखिया ललन कुमार यादव, पशु चिकिसक ललन कुमार, भवेश पासवान, रघुनंदन सिंह, सहित कई जनप्रतिधि उपस्थित थे।

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...