कांठो टोलवा के रास्ते जुड़ा मटेश्वरधाम मंदिर, सड़क निर्माण कार्य शुरू
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
बाबा मटेश्वर धाम कांठो में मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर के लिए सड़क निर्माण कार्य में अपनी जमीन स्वेच्छा से निशुल्क रूप में देकर एकता की मिसाल कायम किया है पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार के अथक प्रयास से ये संभव हो पाया है।
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो जाने के लिए कांठो टोलवा पगडंडी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अब यह सड़क 12 फीट चौड़ी होगी। यह रास्ता वर्षों से जमीन नहीं रहने की वजह से पगडंडी बन कर रह गई थी।
न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने बताया कि लगभग आठ सौ फीट सड़क के लिए जमीन नहीं थी लोग पगडंडी के रास्ते कांठो टोलवा से मंदिर पहुंचते थे बरसात में पैदल के अलावे गाड़ी नहीं आ पाती थी। अब 12 फीट चौड़ी सड़क बनने से आवागमन सुलभ होगा।
उन्होंने कहा कि इस रास्ते के लिए जमीन दान देने वाले मो इस्लाम, मो अगतर, मो रमजान, मो फरीद, मो मुस्लिम, सुरेश साह, महिन्दर यादव, देवेन्द्र यादव, धूरो यादव, सलो यादव, लुरक यादव, सोने लाल यादव, गोरेलाल यादव, रामप्रसाद यादव, ओपिन्दर यादव, विन्देश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, मुकेश यादव, जवाहर यादव, रोशन सिंह आदि का अभार है जिन्होंने अपनी अपनी जमीन सड़क के लिए दान किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि अमीन बिजली साह एवं राम स्वारथ यादव ने पांच दिनों तक जमीन की पैमाइस कर दोनों ओर से छः छः फीट जमीन नाप कर सड़क निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाई है। वहीं सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है मिट्टी कार्य बाद सोलिंग व ढलाई कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर जगधर यादव, पिंकू यादव, रामवतार यादव, नजरेइमाम, मुन्ना भगत, अरविन्द यादव, राम स्वार्थ यादव, अनिल यादव, मोगल यादव, विनोद सिंह, रामप्रवेश राय, सत्यनारायण सिंह, सिकन्दर साह, शिवेन्द्र पोद्दार, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Salute
जवाब देंहटाएंYehi to mere BHARAT ki Khoobsurati hai jisper humein NAAZ hai
जवाब देंहटाएंSo sweet and all of u great
जवाब देंहटाएंGood mere bhaiyoin
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर काम आप सबने !
जवाब देंहटाएंGood work
जवाब देंहटाएंGood work
जवाब देंहटाएं