बाबा मटेश्वर धाम मंदिर को मिला दूसरा सड़क, अब मंदिर का आवागमन हुआ बेहतर
कोशी बिहार टुडे, सहरसा
जहा इस समय देश मे CAA, NRC एवं NPR के लिये देश के लगभग हर जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है, वही इलाके से कुछ ऐसी ऐसी समाचार आता है जहाँ लोगो को सुकून देता है। इसी तरह बलबाओपी के बाबा मटेश्वर धाम मंदिर जो मंदिर के दक्षिण तरफ से आती थी, वो मात्र एक छोटी रास्ता था। उक्त रास्ता को सड़क में तब्दील करने वाले एक दर्जन जमींदाता को सासंद दिनेश चंद्र यादव ने बाबा मटेश्वर महोत्सव के बने मंच पर सम्मानित किया। सम्मान मिलने से ये लोग काफी खुश नजर आये। सासंद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि इस तरह की कार्य करने वाले जमींदाता कि जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है। इनलोगो ने जमीन सड़क में देकर बहुत उपकार का कार्य किया है। हालांकि बाबा मटेश्वर धाम मंदिर के अन्य लोग मुन्ना भगत, शिवेंद्र पोद्दार सहित कई को सम्मानित किया।
न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने बताया कि लगभग आठ सौ फीट सड़क के लिए जमीन नहीं थी लोग पगडंडी के रास्ते कांठो टोलवा से मंदिर पहुंचते थे बरसात में पैदल के अलावे गाड़ी नहीं आ पाती थी। अब 12 फीट चौड़ी सड़क बनने से आवागमन सुलभ होगा। जमीन रास्ता के लिये दिलाने में पंचायत के मुखिया मंजर इमाम एवं नजरे इमाम का भी सराहनीय योगदान रहा।
इस रास्ते के लिए जमीन दान देने वाले मो इस्लाम, मो अगतर, मो रमजान, मो फरीद, मो मुस्लिम, सुरेश साह, महिन्दर यादव, देवेन्द्र यादव, धूरो यादव, सल्लो यादव, लुरक यादव, सोने लाल यादव, गोरेलाल यादव, रामप्रसाद यादव, ओपिन्दर यादव, विन्देश्वरी यादव, परमेश्वरी यादव, मुकेश यादव, जवाहर यादव, रोशन सिंह आदि ने मंदिर सड़क के लिये जमीन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें