रविवार, 8 मार्च 2020

170 गरीब लड़की का हुआ सामूहिक शादी, उमड़ी लोगो की भीड़


पलंग, गोदरेज सहित दो दर्जन घरेलू समानों के साथ रूकसत की गई लड़कियां

कोशी बिहार टुडे, सहरसा

  सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कोहिनूर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को  सामूहिक निकाह कार्यक्रम आयोजित की गई। इस सामूहिक निकाह में 170 जोड़ो की शादी हुई।
निकाह बाद दिए गए ये सब समान
सिमरी बख्तियारपुर आये छह प्रखंड के जोड़े जिसमे सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा इटहरी, सोनबरसा राज, खगड़िया एवं सौर बाजार से  आए नव जोड़ो को एक टेंट के नीचे बारी बारी से ग्रुप बना गवाहों के समक्ष अकत पढ़ा निकाह कुबूल कराया गया। नव जोड़ो की ओर से आए बरात व सारात को खाने पीने के पुरे इंतेजाम के बीच विदा की गई।
आईएसएसए फॉउंडेशन जामिया फैजानुल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस समारोह में फाउण्डेशन के चेयरमैन गुज़रात से सिरकत करने के लिए आए मौलाना हबीब अहमद ने बताया कि मेरे फाउण्डेशन के तहत बिहार में दूसरी बार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

प्रेस वार्ता में चैयरमेन सहित अन्य लोग
प्रेस वार्ता में मौलाना महबूब आलम कासिमी ने कहा कि अगर जिस प्रकार का जिम्मेदारी यहां कार्यक्रम के प्रति मिली है उससे उत्सूकता बढ़ी है आगे भी इस प्रकार का आयोजन इससे बड़े पैमाने पर करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गरीबो के प्रति जागरूक है, इस तरह का विवाह का आयोजन होते रहेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे भी बड़ा आयोजन किया जाएगा।
निकाह कराते काजी व अन्य

मौलाना महबूब आलम कासीमी एवं मौलाना आरिफ पटेल (गुजरात) ने बताया कि रविवार को 170 जोड़ों की निकाह के साथ नव दम्पत्ति को पलंग, कुर्सी,तोसक, ट्रंक, अलमीरा सहित कई प्रकार के घरेलू उपयोग की वस्तुएं दे यही से ससुराल के लिए विदा की गई ‌।
उपस्थित लोगों की भीड़
इस सामुहिक शादी को देखने के लिये अगल-बगल के लोग खासकर महिलाये की भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैयद कासिम अशरफ, विधयाक ज़फर आलम, महबूब आलम, मो सुभान, अबू नसर, मो मुन्ना, बरकत अली, वजी अहमद, मो मसीर आलम, अब्दुल हन्नान, फैयाज अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पूर्व विधायक के प्रयास से हजारों हेक्टर खेत में जमा पानी से किसान को मिलेगी मुक्ति

  कोपरिया स्लुइस गेट का जलकुंभी साफ करने के लिए निजी कोष से दिया गया धन  सिमरी बख्तियारपुर से पानी की बिक्री ही नहीं बल्कि महिषी खंड के लोगो...